|
|||||||
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययन | |||||||
Study of The Impact of Social Media on Bihar Assembly Elections 2020 | |||||||
Paper Id :
16264 Submission Date :
2022-08-08 Acceptance Date :
2022-08-20 Publication Date :
2022-08-24
This is an open-access research paper/article distributed under the terms of the Creative Commons Attribution 4.0 International, which permits unrestricted use, distribution, and reproduction in any medium, provided the original author and source are credited. For verification of this paper, please visit on
http://www.socialresearchfoundation.com/researchtimes.php#8
|
|||||||
| |||||||
सारांश |
चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है। लोकतंत्र में चुनाव ही वह माध्यम है जिसके द्वारा राज्य में आम जनता के प्रतिनिधित्व का चयन किया जाता है। यह लोकतंत्र की खूबसूरत व आकर्षक प्रक्रिया है, जिसके अन्तर्गत देश के प्रत्येक नागरिक जो 18 साल या उससे ज्यादा उम्र पार कर चुके है, अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। इस प्रतिनिधित्व चुनाव से भारत में यह तय होता है कि, अगले 5 साल तक उनके नीति-निर्धारक कौन होंगे। चुनावी प्रणाली में देश के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। राज्य के शीर्ष पर आम जनता का शासन चुनाव के माध्यम से ही सुनिश्चित किया जाता है। जिसे लोकतंत्र या डेमोक्रेसी के नाम से भी जाना जाता है। संविधान में चुनाव प्रक्रिया, संविधान के स्थापित कानून व परंपराओं का वाहक है, जो लोकतंत्र और भारतीय संविधान की खूबसूरती को बखूबी प्रदर्शित करता है। भारत में मुख्य रूप से तीन स्तर पर आम चुनाव होते हैं, जिनमें जनता की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। लोकसभा चुनाव, राज्यों के विधानसभा चुनाव व निकाय/पंचायत चुनाव। इस चुनाव में देश के नागरिकों की सीधी भागीदारी होती है। इसके अलावा भी कुछ अन्य चुनाव कराये जाते हैं, जिनमें जनता की अप्रत्यक्ष भागीदारी होती है। चुनाव की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में राजनीतिक पार्टियां अपने एजेंडे, आगामी कार्ययोजना के साथ जनता के बीच जाती हैं, तथा जनता से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करती हैं। इन पार्टियों का जनता तक पहुंचने और संदेश पहुंचाने के दो पारंपरिक तरीके हैं। पहला चुनावी सभा और दूसरा संचार माध्यम यानी मीडिया। चुनावी सभा के द्वारा एक समय में सीमित क्षेत्रों के लोगों तक ही पहुंचा जा सकता है। लेकिन मीडिया के माध्यम से राजनीतिक पार्टियां महज चंद मिनटों में अपनी बात और कार्ययोजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा देती हैं। यह एक सस्ता, आसान और सुलभ माध्यम है। वर्तमान में सोशल मीडिया के आगमन के पश्चात मीडिया को सिर्फ संदेशवाहक करना सवर्था उचित नहीं होगा। क्योंकि चुनाव के दौरान जनमत निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका होती है। वर्तमान में मीडिया, अपने पारंपरिक माध्यम से काफी आगे निकल चुका है। आज का युग समाचार-पत्र, पत्रिकाओं, टीवी व रेडियो से काफी आगे सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। सोशल मीडिया ने आम जनता के सामने संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार, अभिव्यक्ति की आजादी को मूर्त रूप प्रदान किया है। मजबूत होते सोशल मीडिया के वर्तमान युग में देश का नागरिक अब सिर्फ पाठक या श्रोता ही नहीं है वरन् वह प्रतिक्रिया भी देता है तथा अपने विचार को अभिव्यक्त भी करता है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सोशल मीडिया अत्यधिक सक्रिय देखा गया। यह संदेश पहुंचाने के साथ-साथ, राजनीतिक पार्टी और नेता के पक्ष में प्रचार करता व माहौल तैयार करता हुआ दिख रहा था। बिहार, जहां की लगभग 36 प्रतिशत आबादी निरक्षर है। वहां सोशल मीडिया की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
|
||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|
सारांश का अंग्रेज़ी अनुवाद | Elections are the foundation of democracy. In a democracy, elections are the means by which the representation of the general public in the state is selected. It is a beautiful and attractive process of democracy, under which every citizen of the country who has crossed the age of 18 years or more, elects his representative. With this representation election, it is decided in India who will be their policy-makers for the next 5 years. The participation of every citizen of the country is ensured in the electoral system. The rule of the general public at the top of the state is ensured only through elections. Which is also known as Democracy or Democracy. The election process in the constitution is the carrier of the established laws and traditions of the constitution, which beautifully displays the beauty of democracy and the Indian constitution. There are mainly three levels of general elections in India, in which proper participation of the people is ensured. Lok Sabha elections, state assembly elections and body/panchayat elections. The citizens of the country have direct participation in this election. Apart from this, some other elections are also held, in which there is indirect participation of the public. In this democratic process of elections, political parties go to the public with their agenda, upcoming action plan, and appeal to the people to vote for their party. These parties have two traditional ways of reaching out to the masses and conveying the message. The first is the election meeting and the second is the media of communication. Only a limited number of people can be reached at a time through electoral meetings. But through the media, political parties convey their point of view and action plan to the last person in just a few minutes. It is a cheap, easy and accessible medium. At present, after the advent of social media, it would not be appropriate to make media only messengers. Because the media plays an important role in the formation of public opinion during elections. The media, at present, has gone far beyond its traditional medium. Today's era has reached social media far beyond newspapers, magazines, TV and radio. Social media has given shape to the fundamental right given by the constitution, freedom of expression in front of the general public. In the current era of strong social media, the citizen of the country is no longer just a reader or listener, but he also gives feedback and expresses his views. Social media was seen to be highly active in Bihar Assembly Elections 2020. Along with conveying this message, he was seen campaigning and creating an atmosphere in favor of the political party and the leader. Bihar, where about 36 percent of the population is illiterate. There the role of social media becomes even more important. | ||||||
मुख्य शब्द | चुनाव, सोशल मीडिया, बिहार, संविधान, लोकतंत्र। | ||||||
मुख्य शब्द का अंग्रेज़ी अनुवाद | Elections, Social Media, Bihar, Constitution, Democracy. | ||||||
प्रस्तावना |
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। निर्वाचन का अधिकार भारत के नागरिकों को संविधान से प्राप्त है। देश का नागरिक इसी चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से देश के संचालक का चुनाव करता है। चुनाव एक संवैधानिक व्यवस्था है, जिसमें देश के नागरिक अपने उस प्रतिनिधि को चुनते हैं, जो देश की शासन- प्रशासन को संचालित करने में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। प्रतिनिधित्व चुनाव की स्थापित व पारंपरिक व्यवस्था को चुनाव या निर्वाचन कहा जाता है। इस व्यवस्था में देश के नागरिक शासन चलाने या नीति-निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल नहीं होते हैं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से अपने द्वारा चुने प्रतिनिधियों के माध्यम से शामिल होते हैं। जनप्रिय लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वच्छ व साफ-सुथरी चुनाव प्रणाली का महत्वपूर्ण योगदान है।
सोशल मीडिया को अपरंपरागत मीडिया भी कहा जाता है। यह ऐसा मीडिया है, जिसे किसी मीडिया हाउस की जरूरत नहीं पड़ती। अब आम आदमी सिर्फ श्रोता नहीं हैं बल्कि वक्ता भी है। वह सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतिक्रिया देता है, अपनी भावना व विचार बेबाकी से प्रस्तुत करता है। आज वह आम आदमी जिसके हाथ में एक स्मार्ट फोन है, एक पत्रकार है। वह अपनी समस्याओं, विचारों व अभिव्यक्तियों को तार्किक ढ़ंग से समाज के सामने प्रस्तुत करता है। इतना ही नहीं वह, आम आदमी को भी अपने विचारों व तर्क के पक्ष में प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित भी करता है।
2020 में बिहार में 17वीं विधानसभा के चुनाव हुए। इस चुनाव में राज्य की सभी राजनीतिक पार्टी चुनावी मैदान में थीं। सत्ताधारी पार्टी एंटी इनकंबेंसी का सामना कर रही थी, तो मुख्य विपक्षी पार्टी सत्ता की विरोधी लहर पर सवार जनहित के मुद्दों पर चुनावी अखाड़े में उतरी थी। इस विधानसभा चुनाव में बिहार के कुल 7.29 करोड़ मतदाताओं में से , 57.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। जिनमें महिला और पुरूष दोनों शामिल थे। कोरोना के डर के बीच हुए इस चुनाव में लोगों तक चुनावी खबर पहुंचाने का जरिया परंपरागत मीडिया टीवी, समाचार-पत्र, पत्रिकाओं के अलावा सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका देखी गयी।
|
||||||
अध्ययन का उद्देश्य | 1. बिहार चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका का अध्ययन करना।
2. चुनाव पर सोशल मीडिया के पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करना।
3. सोशल मीडिया का आम जनता तक पहुंच का अध्ययन करना।
4. विधानसभा चुनाव के प्रभाविता का आंकलन करना।
5. चुनाव के दौरान जनमत निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका का अध्ययन करना। |
||||||
साहित्यावलोकन | सोशल मीडिया का आम जनता पर प्रभाव दिनों दिन तकनीक के विकास के साथ बढ़ता जा
रहा है। वर्तमान समय में शायद ही कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति सोशल मीडिया से अकिंचित हो।
इसके बावजूद भी इस आकर्षक मीडिया के प्रभाव का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से
अध्ययन अधिक नहीं हुए हैं। परन्तु सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव से संबंधित
अध्ययन जनसंचार संबंधी पुस्तकों में विषय संबंधी सामग्री के रूप में होता रहा है।
सोशल मीडिया के प्रभाव के संदर्भ में साहित्यिक समीक्षा के सिंहावलोकन करने पर यह
ज्ञात होता है कि सोशल मीडिया का उदय समय व तकनीक के समानान्तर होता रहा। आरम्भ
में इसकी पहुंच आम नहीं बल्कि खास व्यक्ति तक सीमित रही। लेकिन तकनीक परिवर्तन ने
आज सोशल मीडिया का विस्तार बड़े स्तर पर किया है। जनसंचार की क्रांति ने सोशल
मीडिया के विस्तार किया और उसका समाज पर पड़ने वाले प्रभाव पर समय-समय पर विभिन्न
लेखकों एवं पत्रकारों ने पुस्तक के माध्यम से अपने उदगार को कलमबद्ध कर जनता के
सामने प्रस्तुत किया।
|
||||||
मुख्य पाठ |
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। निर्वाचन का अधिकार भारत के नागरिकों
को संविधान से प्राप्त है। देश का नागरिक इसी चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से देश
के संचालक का चुनाव करता है। चुनाव एक संवैधानिक व्यवस्था है, जिसमें देश के नागरिक अपने उस प्रतिनिधि
को चुनते हैं, जो देश की शासन- प्रशासन को संचालित करने
में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। प्रतिनिधित्व चुनाव की स्थापित व पारंपरिक
व्यवस्था को चुनाव या निर्वाचन कहा जाता है। इस व्यवस्था में देश के नागरिक शासन
चलाने या नीति-निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल नहीं होते हैं बल्कि अप्रत्यक्ष
रूप से अपने द्वारा चुने प्रतिनिधियों के माध्यम से शामिल होते हैं। जनप्रिय
लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वच्छ व साफ-सुथरी चुनाव प्रणाली का महत्वपूर्ण योगदान
है।
|
||||||
सामग्री और क्रियाविधि | प्रस्तुत अध्ययन सोउद्देश्य निदर्शन-प्रणाली के आधार पर आधारित है। जिसमें समस्या के संख्यात्मक परिणाम तक पहुंचने के लिए यादृच्छिक प्रतिचयन(randam sampling) माध्यम का उपयोग किया गया है। इस शोध में बिहार के 600 लोगों ने भाग लिया। सभी 600 प्रतिभागी बिहार चुनाव के वोटर हैं तथा चुनाव के दौरान अपने वोट का प्रयोग किया है। इस अध्ययन में प्रश्नावली-अनुसूची के माध्यम से सहभागी अवलोकन द्वारा अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत शोध समस्या के अध्ययन प्रविधि के रूप में अन्वेष्णात्मक एवं व्याख्यात्मक अनुसंधान प्रविधि का चुनाव किया गया है। |
||||||
अध्ययन में प्रयुक्त सांख्यिकी | इस शोध में बिहार के 600 लोगों ने भाग लिया। सभी 600 प्रतिभागी बिहार चुनाव के वोटर हैं तथा चुनाव के दौरान अपने वोट का प्रयोग किया है। इस अध्ययन में प्रश्नावली-अनुसूची के माध्यम से सहभागी अवलोकन द्वारा अध्ययन किया गया है। |
||||||
विश्लेषण | सोशल मीडिया को वर्तमान में जनमीडिया का नाम दिया जा रहा है। इस मीडिया ने तकनीक व इंटरनेट के विस्तारीकरण के साथ ही खुद का विस्तार किया है। वर्तमान में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका भी सोशल मीडिया के प्रभाव व दबाव को महसूस कर रहा है। आज सोशल मीडिया एक वर्चुअल दुनिया का निर्माण कर चुका है, जहां इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी पहुंचा जा सकता है। सोशल मीडिया के प्रभाव से पारंपरिक मीडिया भी अछूता नहीं रहा है, यहां भी काफी बदलाव महसूस किये जा सकते हैं। इस अपारंपरिक मीडिया के तेज आगमन से आज प्रत्येक व्यक्ति पत्रकार है। आज व्यक्ति सूचना प्राप्त करने के लिए अनेकों माध्यमों का प्रयोग कर रहा है, इन माध्यमों के द्वारा टेक्स्ट मैसेज, वीडियो मैसेज, वीडियो कॉलिंग से सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से किया जा रहा हैं। यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप, हाईक आदि बेहद ही लोकप्रिय सोशल मीडिया के प्रकार हैं। यहां सिर्फ सूचनाओं का आदान-प्रदान ही नहीं होता, बल्कि भावनाओं का निरंतर प्रवाह भी होता है। हर वह व्यक्ति जिसके हाथ में इंटरनेट से युक्त स्माटफोन है, वह सिर्फ संदेश ग्रहण ही नहीं कर रहा, बल्कि फौरन प्रतिक्रिया भी देता है। यह मुखर अभिव्यक्ति का माध्यम है, जहां व्यक्ति अपनी प्रतिक्रिया, भावनाओं और अपने विचार व तर्क के प्रति जनमत निर्माण का भी कार्य कर रहा है। यह फॉलोअर्स, शेयर व लाईक्स के माध्यम से हो रहा हैं अर्थात सोशल मीडिया सिर्फ संचार के आदान-प्रदान तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह अब स्टेट्स सिंबल भी बन रहा हैं। वर्चुअल प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स प्राप्त कर, प्रतिष्ठा और पैसा दोनों अर्जित किये जा रहे हैं। यह व्यक्ति के हुनर और कला के प्रदर्शन का रंगमंच भी है और राजनीतिक पार्टी के लिए अपनी विचार को प्रसारित करने का माध्यम भी। लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया में महंगे पारंपरिक माध्यम समाचार-पत्र, टीवी और पत्रिका का विकल्प सोशल मीडिया बनकर उभरा है। यह आम लोगों के जीवन की कड़ी से कड़ी जोड़कर सोशल नेटवर्किंग तैयार कर रहा है, जो राजनीतिक पार्टी या नेताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। साथ ही इस माध्यम से प्रचार-प्रसार और विचारों का पहुंचाना आसान है। आज सभी राजनीतिक पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विकल्प के रूप में देख रही हैं। इस माध्यम का प्रयोग करके अपनी पार्टी की नीतियों को न सिर्फ जनता तक पहुंचा रहे हैं, अपितु एजेंडा सेटिंग का काम भी बखूबी किया जा रहा है। आज इस माध्यम के द्वारा तथ्यहीन जानकारी, गलत इतिहास, फर्जी अकाउंट की भरमार देखी जा रही है। जिसका काम किसी खास व्यक्ति, संस्था व राजनीतिक पार्टी के पक्ष में या विरोध में माहौल तैयार करना है। आम आदमी को गलत तथ्य और गलतफहमी का शिकार बनाकर प्रोपोगेंडा फैलाने का काम किया जाता है। यह कार्य अक्सर पहचान छुपाकर या फेक अकाउंट के द्वारा चुनाव में किया जाता है। बिहार चुनाव कोविड-19 के संक्रमण के बीच कराया गया। इस समय लोगों में कोरोना को लेकर दहशत और भय का माहौल था। इस संक्रमण के दौरान आम लोगों तक चुनाव की जानकारी समाचार-पत्र, पत्रिकाएं तथा टीवी के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचती थी। सोशल मीडिया के प्रभाव को स्मार्टफोन की उपलब्धता ने आसान बना दिया। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया की भूमिका अहम रही। इस दौरान यह लोगों तक चुनावी संदेश, समाचार, सूचनाओं व प्रोपेगेंडा को पहुंचाने का आसान और लोकप्रिय माध्यम रहा। |
||||||
परिणाम |
समाचार माध्यमों का चुनाव पर प्रभाव चुनाव को लेकर उत्सुकता चुनावी राज्य के मतदाताओं में सामान्य बात है। बिहार को राजनीतिक रूप से बेहद ही जागरूक राज्य कहा जाता है। यहां की शहरी आबादी मात्र 11.30 प्रतिशत है तथा ग्रामीण आबादी 88.7 प्रतिशत है। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। यहां की ग्रामीण आबादी की मुख्य आजीविका कृषि और पशुपालन है। यहां समाचार-पत्र और न्यूज चैनलों का प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में कम है। कोरोना काल के दौरान बिहार चुनाव में कोरोना वायरस के डर ने भी समाचार-पत्रों के खरीद को हतोत्साहित किया। वहीं टीवी की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में कम होने की वजह से सोशल मीडिया ने आम मतदाताओं के सामने संचार या संदेश प्राप्त करने का नया विकल्प प्रस्तुत किया। इस नये माध्यम का खासा असर चुनाव में देखने को मिला और सोशल मीडिया बिहार चुनाव के दौरान संदेश प्राप्ति का मुख्य श्रोत बनकर उभरा। नीचे दी गई तालिका सं0-1 से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया बिहार चुनाव के दौरान सूचना प्राप्ति का प्रमुख माध्यम बना, जिसका प्रभाव आम मतदाताओं पर सर्वाधिक रहा। प्रस्तुत तालिका संख्या-1 में समाचार माध्यमों के प्रभाव का अध्ययन किया गया है। इस अध्ययन में पाया गया कि, बिहार चुनाव के दौरान मतदाताओं ने चुनाव से संबंधित समाचार या संदेश प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक सोशल मीडिया का प्रयोग किया। कुल प्राप्त 600 मतदाओं के प्रतिदर्श¼Sample½ में से 426 मतदाताओं ने माना कि, उन्होंने चुनाव से संबंधित समाचारों या संदेशों को प्राप्त करने हेतु सोशल मीडिया का प्रयोग किया। जबकि 120 मतदाताओं ने माना कि, टीवी के द्वारा उन्हें चुनाव के दौरान समाचार प्राप्त हुए। वहीं समाचार-पत्रों के माध्यम से चुनावी समाचार प्राप्त करने वाले मतदाओं की संख्या 54 थी। अर्थात 71 प्रतिशत मतदाताओं ने सोशल मीडिया, 20 प्रतिशत मतदाताओं ने टीवी न्यूज चैनल तथा 9 प्रतिशत मतदाताओं ने समाचार-पत्र का प्रयोग बिहार चुनाव के दौरान चुनावी समाचार या संदेश प्राप्त करने के लिए किया। मतदाताओं के द्वारा समाचार प्राप्त करने हेतु प्रयोग किया जाने वाला माध्यम बिहार एक कम साक्षरता दर वाला राज्य है। 2011 के जनगणना के अनुसार यहां 63.80 प्रतिशत लोग साक्षर थे। इस प्रकार बिहार भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है। 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के 100 लोगों में से 36 लोग निरक्षर हैं जो समाचार-पत्र और पत्रिका को पढ़ने में सक्षम नहीं हैं। इन्हें राज्य के चुनाव के बारे में जानकारी मौखिक, टेलीविजन या सोशल मीडिया (यूट्यूब आदि) से प्राप्त हुए थे। आमजन तक स्मार्टफोन की सुलभ पहुंच ने निश्चित तौर पर चुनावी समाचार पाने का एक विकल्प मुहैया कराया है। पिछले कुछ सालों से चल रही सरकार की डिजिटलाईजेशन प्रक्रिया ने भी ऑनलाईन माध्यम को सस्ता और आसान बना दिया है। चुनाव के दौरान सभी मतदाता अपने पसंदीदा नेताओं के भाषण, विचार और उनकी आगामी कार्ययोजना को सुनना और समझना करते हैं। इतना ही नहीं चुनाव के दौरान सिर्फ राजनीतिक पार्टी, नेता और कार्यकर्ता ही अपनी पसंदीदा पार्टी के पक्ष में प्रचार नहीं करते , बल्कि आम आदमी भी अपनी पसंदीदा पार्टी और नेता के पक्ष में माहौल तैयार करते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में आम मतदाताओं ने चुनाव से संबंधित समाचार प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग किया। गांव, कस्बे, बाजार व शहर में फेसबुक, ट्वीटर, न्यूज बेबसाईट व युट्यूब चैनल का भरपूर उपयोग किया गया। तालिका संख्या-2 मतदाताओं के द्वारा समाचार प्राप्त करने हेतु प्रयोग किया जाने वाले माध्यम पर आधारित है। प्रस्तुत तालिका संख्या-2 में मतदाताओं के द्वारा समाचार प्राप्त करने हेतु प्रयोग किया जाने वाला माध्यम का अध्ययन किया गया है। इस अध्ययन में पाया गया कि, बिहार चुनाव के दौरान मतदाताओं ने चुनाव से संबंधित समाचार या संदेश प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक सोशल मीडिया का प्रयोग किया। कुल प्राप्त 600 मतदाओं के प्रतिदर्श¼Sample½ में से 432 मतदाताओं ने चुनाव से संबंधित समाचारों या संदेशों को प्राप्त करने हेतु सोशल मीडिया का प्रयोग किया, जो कुल का 72 प्रतिशत है, जबकि 22 प्रतिशत मतदाताओं ने टीवी न्यूज चैनल से तथा 06 प्रतिशत मतदाताओं ने समाचार-पत्र का प्रयोग बिहार चुनाव के दौरान चुनावी समाचार या संदेश प्राप्त करने के लिए किया। मतदाता के विचार को मीडिया द्वारा किसी एक पार्टी की ओर प्रभाविता आज मीडिया सिर्फ संदेश ही नहीं पहुंचाता है, बल्कि आम जनता के मन को भी प्रभावित भी करता है। मीडिया अपने जन्म से ही आम जनता का संदेश वाहक रहा है। मीडिया ने आजादी की लड़ाई में भी आम लोगों को देश की आजादी के लिए प्रेरित किया और वर्तमान में भी यह आम लोगों को किसी खास, वर्ग, समूह, संस्था आदि के पक्ष या विपक्ष में विचार को प्रभावित करता है। चुनाव के दौरान मीडिया वोटरों की मानसिकता को प्रभावित करता है। यही वजह है कि मीडिया की भूमिका चुनाव में महत्वपूर्ण हो जाती है। चुनाव के पूर्व व चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टी अपने विचारों और एजेंडा को मीडिया के माध्यम से ही जनता तक पहुंचाती है। चुनाव प्रचार, चुनावी रैली की भीड़ व चचा-परिचर्चा मीडिया में दिखाने के बाद आम मतदाता के गॉसिप का हिस्सा बन जाता है। मतदाता अपने समाज के बीच राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के कार्यकलापों का बखान करते हैं, जिससे किसी के पक्ष या विपक्ष में माहौल तैयार होता है। चुनाव में मीडिया में दिखायी हर खबर को मतदाता ग्रहण करता है और मीडिया द्वारा तैयार कृत्रिम आभासी बढ़त के माहौल को सच समझने लगता है। तालिका संख्या-3 में मतदाता के विचार को मीडिया द्वारा किसी एक पार्टी की ओर प्रभाविता का अध्ययन किया गया है।
प्रस्तुत तालिका संख्या-3 में मतदाता के विचार को मीडिया द्वारा किसी एक पार्टी की ओर प्रभाविता का अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में पता चलता है कि, बिहार चुनाव के दौरान मीडिया ने मतदाताओं के विचार को अपने कवरेज के माध्यम से चुनाव के दौरान प्रभावित किया। मतदाताओं के अध्ययन से यह भी प्रतीत होता है कि, मतदाताओं ने यह महसूस किया कि मीडिया किसी एक दल या पार्टी के पक्ष में आम मतदाताओं को अच्छा दिखाने की कोशिश कर रहा था। कुल प्राप्त 600 मतदाओं के प्रतिदर्श में से 384 मतदाताओं ने माना कि चुनाव के दौरान मीडिया उनके विचारों को किसी एक राजनीतिक पार्टी के पक्ष में प्रभावित कर रहा था। जबकि 150 मतदाताओं का मानना था कि, मीडिया सिर्फ समाचार दे रहा था वह किसी के पक्ष में मतदाता को प्रभावित नहीं कर रहा था। वहीं 66 मतदाताओं का मानना था कि मीडिया आंशिक रूप से मतदाता के विचार या मन को प्रभावित कर रहा था। अर्थात 64 प्रतिशत मतदाताओं ने यह माना कि चुनाव के दौरान मीडिया मतदाता के मन/विचार को प्रभावित करता है, 25 प्रतिशत मतदाताओं की राय भिन्न थी और इनका मानना था कि मीडिया मतदाताओं के मन को प्रभावित नहीं कर रहा था। जबकि ऐसे मतदाताओं की संख्या 11 प्रतिशत थी, जिसने आंशिक रूप से मीडिया के द्वारा मतदाताओं के मन को प्रभावित करता हुआ महसूस किया। देश-दुनिया की खबरों को प्राप्त करने का सबसे सरल माध्यम आधुनिक युग का मानव संचार साधनों, ज्ञान व अद्यतन जानकारी के बिना जीवन नहीं जी सकता है। संचार सेवा में तकनीकी बदलाव और विस्तार ने संचार के माध्यम को मानव जीवन का अहम हिस्सा बना दिया है। वर्तमान युग को संचार क्रांति का युग भी कहा जाता है। बिहार में जहां की लगभग 36 प्रतिशत आबादी निरक्षर हैं, साथ ही 88 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या गांव में निवास करती है। निरक्षर और ग्रामीण आबादी तक आज भी संचार के पारंपरिक साधन के पहुंच का अभाव महसूस किया जाता है। समाचार-पत्रों की पहुंच सीमित है। टीवी की पहुंच आज भी 88 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के सापेक्ष गिने चुके लोगों तक ही है, जबकि स्मार्टफोन की पहुंच आज तकरीबन हर व्यक्ति तक है। सोशल मीडिया इसी स्मार्टफोन की देन है। यह आम जनता को देश-दुनिया की खबरों को जानने का एक सुलभ साधन मुहैया करा दिया हैं। इससे बात करने, ऑनलाईन बुकिंग, शॉपिंग, पढ़ाई, मनोरंजन के साथ ही यह लोगों को देश-दुनिया से जोड़े रखता है। तालिका संख्या-4, देश-दुनिया की खबरों को प्राप्त करने का सबसे सरल माध्यम के अध्ययन के संबंध में है। इसमें बिहार के मतदाताओं के द्वारा देश-विदेश की खबरों को प्राप्त करने का सबसे सरल माध्यम का अध्ययन किया गया है।
प्रस्तुत अध्ययन तालिका संख्या-4 देश-दुनिया की खबरों को प्राप्त करने का सबसे सरल माध्यम के द्वारा शोधार्थी इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि वर्तमान में पत्रकारिता परंपरागत माध्यमों से आगे निकल चुका है और यह समाज का अभिन्न अंग बन चुका है। प्रस्तुत अध्ययन से पता चलता है कि बिहार में मतदाता देश-दुनिया की खबरों को प्राप्त करने के लिए अब परंपरागत माध्यम समाचार-पत्र, पत्रिका व टीवी न्यूज चैनलों पर आश्रित नहीं रह गया है। अध्ययन में 74 प्रतिशत लोगों ने यह माना है कि वह देश-दुनिया की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त करते हैं। 19 प्रतिशत लोग आज भी टीवी न्यूज चैनलों से समाज की जानकारी हासिल करते हैं जबकि मात्र 07 प्रतिशत लोग ही आज भी समाचार-पत्रों पर खबरों को प्राप्त करने के लिए निर्भर हैं। बिहार चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा सत्ता पक्ष अथवा विपक्ष के लिए जनमत निर्माण में भूमिका मीडिया आज सिर्फ संदेश ही नहीं देता है, बल्कि जनमत निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है। यह किसी खास राजनीतिक पार्टी, संस्था या व्यक्ति के पक्ष में जनमत निर्माण का काम भी बखूबी करता है। चुनाव के दौरान जनमत निर्माण को लेकर हालांकि चुनाव आयोग की सख्ती है। चुनाव आयोग मीडिया में पेड न्यूज पर प्रतिबंध लगा चुका है। लेकिन मीडिया में धनलोलुपता के परिणामस्वरूप पेड न्यूज की व्यापकता देखने को मिलती है। इसके लिए मीडिया संस्थानों के द्वारा अधिक से अधिक विज्ञापन या धन की लालसा में जनमत निर्माण का काम भी किया जा रहा है। यह अपने शब्दों और तर्कों के पैकेजिंग के द्वारा चुनाव के दौरान किसी खास राजनीतिक पार्टी या नेता के पक्ष में माहौल तैयार करता है। इसमें मीडिया संस्थान का आर्थिक हित छिपा होता है। तालिका संख्या-5 चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा राजनीतिक दल के पक्ष था विपक्ष में जनमत निर्माण के अध्ययन पर आधारित है। इस तालिका में बिहार के आम मतदाताओं से मीडिया की बिहार चुनाव के दौरान जनमत निर्माण में भूमिका के संबंध में अध्ययन किया गया है।
तालिका संख्या-5 के अध्ययन विवेचना से प्राप्त प्राप्तियों के अध्ययन से बिहार चुनाव के दौरान मीडिया की भूमिका सवालों के घेरे में आ जाता है। अध्ययन के दौरान 83 प्रतिशत मतदाताओं ने यह माना है कि चुनाव की रिपोर्टिग के माध्यम से मीडिया जनमत निर्माण का कार्य कर रहा था। 83 प्रतिशत मतदाताओं का मानना है कि मीडिया वर्तमान बिहार चुनाव में सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार कर रहा था। जबकि 9 प्रतिशत मतदाताओं की राय है कि मीडिया में विपक्ष के लिए जनमत निर्माण किये जा रहे थे। वहीं मात्र 8 प्रतिशत मतदाताओं का ही यह मानना है कि मीडिया न सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष बल्कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के पक्ष में जनमत निर्माण कर रहा था। इस अध्ययन की गहनता से अध्ययन, यह बताता है कि मीडिया चुनाव के दौरान अत्यधिक व्यावसायिक रूख अख्तियार कर लेता है। |
||||||
निष्कर्ष |
बिहार चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं के विचारों को अध्ययन करने के पश्चात शोधार्थी ने पाया है कि इस चुनाव में सोशल मीडिया की सक्रिय भागीदारी रही है। राज्य की आम जनता ने चुनावी रैली, नेताओं के भाषण को सुनने और उनके विचारों को समझने हेतु सबसे अधिक सोशल मीडिया का उपयोग किया है। साथ ही चुनाव के दौरान मतदाताओं ने यह भी महसूस किया कि समाचार माध्यम मतदाताओं के मन-मस्तिष्क को प्रभावित करने की सफल कोशिश की। मतदाताओं का मानना है कि बिहार चुनाव के दौरान मीडिया की भूमिका पत्रकारिता धर्म के अनुकूल नहीं थी और मीडिया किसी खास पार्टी के पक्ष में माहौल या जनमत तैयार करने की कोशिश में लगा रहा। मतदाताओं का यह भी मानना है परंपरागत मीडिया व सोशल मीडिया की भूमिका बिहार चुनाव के दौरान संदिग्ध था और वह खबरों के निष्पक्ष प्रसार करने में असफल रहा। |
||||||
भविष्य के अध्ययन के लिए सुझाव | सामान्य चुनाव पर सोशल मीडिया वर्तमान समय में प्रभावी भूमिका निभा रहा है परंतु अभी इस क्षेत्र में अध्ययन का अभाव दिखाई देता है। वर्तमान अध्ययन के माध्यम से प्रतीत होता है कि भविष्य में सोशल मीडिया, चुनाव पर और भी ज्यादा प्रभावी साबित होगा। इस क्षेत्र में अभी ज्यादा से ज्यादा अध्ययन किये जाने की जरूरत है। वर्तमान में सोशल मीडिया के स्वरूपों में बदलाव आ चुका है एवं आम जनमानस समाचारों, समसमायिक घटनाओं एवं अन्य सामाजिक सरोकारों से संबंधित जानकारियों के के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग अधिक किया जाता है। भारत 5जी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया की प्रभाविता चुनाव में भी बढ़ना स्वाभाविक है। अतः भविष्य में संचार क्षेत्र में तकनीकी विस्तार के पश्चात भी सोशल मीडिया का चुनाव पर प्रभाव को लेकर कई आयामों में शोध प्रासंगिक महसूस होता है। | ||||||
अध्ययन की सीमा | वर्तमान समय में सोशल मीडिया का प्रभाव भले ही आम चुनाव पर दिखाई पड़ रहा हो, परंतु इसका प्रभाव ज्ञात करना जहां एक ओर जनसंचार का विषय है वहीं यह राजनीतिक का विषय है तथा यह मनोवैज्ञानिक विषय को भी समाहित करता है। आज सोशल मीडिया के प्रभावों को जानने के लिए सोशल मीडिया के केवल न्यूज पॉर्टल का अध्ययन करना ही र्प्याप्त नहीं होगा वरन् इस विधा के विभिन्न अयामों की भी अध्ययन की आवश्यकता है। | ||||||
सन्दर्भ ग्रन्थ सूची | 1. कुमार राकेश(2015), सोशल नेटवर्किंगः कल और आज, रीगी पब्लिकेशन, खन्ना, पंजाब, ISBN-13 : 978-9384314217
2. बस्कीन सलेम जोनाथन, हिस्ट्रीज ऑफ सोशल मीडिया, शेडो ऑन द केव वॉल, ASIN : B0094SL2OC
3. बीरबल, 2019, हिस्ट्री ऑफ इलेक्शन्स ऑफ इंडिया, सांज, महाराष्ट्र, ISBN-10 : 9388107403, ISBN-13 : 978-9388107402
4. भानावत, डॉ. संजीव (2009), संचार शोध प्रविधियॉए राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर, ISBN: 978-81-7137-748-0
5. चौधरी एस. एवं फिजगेराल्ड एस.(2015): रेप प्रोटेस्ट्स इन इंडिया एंड द बर्थ ऑफ अ न्यू रिपोर्टअरे. सोशल स्टडीज, 14(5): 622-628
6. इम्तियाज अहमद(2019), बिहारः एक परिचय, प्रयाग एकेडमिक पब्लिकेशन, ASIN-B07Y7CJWB5
7. फाडिया बी एल, (2018), शोध पद्धतियॉं, साहित्य भवन पब्लिकेशन, आगरा, उत्तरप्रदेश, ISBN-10 : 9351733114, ISBN-13 : 978-9351733119
8. गुप्ता ओम, जासरा एस अजय, (2002), इंटरनेट जर्नलिज्म ऑफ इंडिया, कनिष्का पब्लिशर्स, नई दिल्ली, ISBN-10 : 8173915172, ISBN-13 : 978-8173915178
9. हाल, 2012, इंडियाज न्यू पब्लिक डिप्लोमेसीः सॉफ्ट पावर एंड द लीमिट्स ऑफ गवर्मेन्ट एक्शन, एशियन सर्वे, 52(6), 10897-1111
10. हॉस्किन्स, जी.टी(2013), मीट द हार्बर मासेसः चार्टिंग द इमर्जेन्स ऑफ सोशल मीडिया इनेबल्ड पब्लिक डेमोक्रेटिक. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ टेक्नोलॉजी, नॉलेज एंड सोसायटी, 9(4): 25-29
11. https://www.census2011.co.in/census/state/bihar.html
12. https://ceobihar.nic.in/
13. कुमार संजय, (2019), बिहार की चुनावी राजनीति, सागे पब्लिकेशन प्राईवेट लि. ASIN : B07S8N46P2
14. पेन्नेरसेलम आर, (2014), रिसर्च मैथोडोलॉडी, नई दिल्ली, ASIN : B00LPGBUCA
15. सैफुल्ला एम, पाठक पी, सिंह एस एवं अंशुल ए(2016), सोशल मीडिया इन माइनीजिंग पॉलिटिकल एडवरटाईजिंगः अ पोलिस जनरल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, 13(2): 121-130 |