ISSN: 2456–5474 RNI No.  UPBIL/2016/68367 VOL.- VII , ISSUE- VII August  - 2022
Innovation The Research Concept
आईपीएल का आर्थिक पहलू – एक विवेचना
Economic Aspects of IPL – A Discussion
Paper Id :  16233   Submission Date :  2022-08-11   Acceptance Date :  2022-08-21   Publication Date :  2022-08-24
This is an open-access research paper/article distributed under the terms of the Creative Commons Attribution 4.0 International, which permits unrestricted use, distribution, and reproduction in any medium, provided the original author and source are credited.
For verification of this paper, please visit on http://www.socialresearchfoundation.com/innovation.php#8
बबिता वैदिक
एसोसिएट प्रोफेसर
अर्थशास्त्र
ठाकुर बीरी सिंह महाविद्यालय
टूंडला, फिरोजाबाद,उ०प्र०, भारत
सारांश
आईपीएल आज के वर्तमान परिदृश्य में दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी समर्थन कर रहा है आईपीएल भारत के जीडीपी में भी उल्लेखनीय वृद्धि कर रहा है यदि 2015 आईपीएल की बात करें तो जीडीपी में 18.2 डॉलर का योगदान दिया है। लगभग हर आईपीएल की बात करें तो आर्थिक लाभ लगभग 20 अरब का था। आईपीएल के आयोजन से यात्रा राजस्व में भी बहुत लाभ पहुंचा है इसमें लगभग 30% की वृद्धि हुई है आईपीएल में विज्ञापन के मार्केट को भी तेजी से बढ़ाया है। तथा नए रोजगार भी उपलब्ध हुए हैं। जैसे चीयरलीडर , ग्राउंडसमैंन, दर्शकों के बीच खाने की चीज बेचने वाले रोजगार आदि के रूप में आईपीएल में पर आयोजकों के माध्यम से भी बहुत सारा धन एकत्र हुआ क्योंकि विभिन्न तरह के ईनामों में अलग-अलग प्रायोजक है। तथा पूरे आईपीएल का एक ऑफीशियली प्रायोजक है इन के माध्यम से काफी धन प्राप्त होता है। आईपीएल के माध्यम से कर की भी बहुत प्राप्ति होती है जिसमें खिलाड़ी अपनी आई पी एल आय का टैक्स देते हैं। तथा प्रायोजक और B C C I भी अपना टैक्स देते हैं। कुल मिलाकर यदि कहा जाए तो आईपीएल अपने विभिन्न स्रोतों से अपना तथा देश का आर्थिक लाभ करा रहे हैं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सारांश का अंग्रेज़ी अनुवाद IPL in today's present scenario is supporting the economy as well as entertaining the spectators. IPL is also contributing significantly to the GDP of India, if we talk about the 2015 IPL, it has contributed $18.2 to the GDP. Talking about almost every IPL, the economic benefit was around 20 billion. Travel revenue has also been greatly benefited by organizing IPL, it has increased by about 30%, it has also increased the advertising market in IPL rapidly. And new jobs have also become available. Like cheerleaders, groundsmen, jobs selling food items to the spectators etc., a lot of money has also been collected through the organizers in the IPL as different types of prizes have different sponsors. And there is an official sponsor of the entire IPL, through which a lot of money is received. There is also a lot of tax receipt through IPL in which players pay tax on their IPL income. And the sponsor and B C C I also pay their tax. Overall, it will not be an exaggeration if IPL is providing financial benefits to itself and the country from its various sources.
मुख्य शब्द सकल घरेलू उत्पाद, आईपीएल, आयकर।
मुख्य शब्द का अंग्रेज़ी अनुवाद GDP, IPL, Income Tax.
प्रस्तावना
"शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम् " इस उक्ति का अर्थ है कि मनुष्य का शरीर ही धर्म करने के लिए सबसे पहला साधन है । इसलिए शरीर का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। तथा "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है" उपरोक्त बातों से स्पष्ट है कि स्वस्थ शरीर एक महत्वपूर्ण पूंजी है। स्वस्थ रहने के लिए खेल एक साधन है। खेल हमे स्वस्थ ही नहीं रखता अपितु मनोरंजन भी प्रदान करता है साथ साथ मानसिक थकान को भी दूर करता है। और आज के परिदृश्य में खेल को देखें तो स्वास्थ्य, मनोरंजन के साथ पैसा भी है।
अध्ययन का उद्देश्य
प्रस्तुत शोधपत्र का उद्देश्य आईपीएल से होने वाले आर्थिक लाभ की विवेचना करना है।
साहित्यावलोकन
खेल विशेषकर लीग क्रिकेट (IPL), लीग फुटबाल, लीग कबड्डी (Pro kabaddi) आदि ने पैसा तथा जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल पा रहे है उनके लिए मंच भी प्रदान किया है। लीग खेलों ने एक अलग ही खेल अर्थव्यवस्था तैयार कर दी है।आगे के बिंदुओं में हम लीग खेलों विशेषकर आईपीएल से होने वाले  अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर ही चर्चा करेंगे।
मुख्य पाठ

भारतीय अर्थव्यवस्था पर आईपीएल का प्रभावभारतीय अर्थव्यवस्था पर आईपीएल ने काफी योगदान दिया है जिसको हम निम्नलिखित बिंदुओं से समझ सकते हैं।

सकल घरेलू उत्पाद में उल्लेखनीय वृद्धि- आईपीएल भारत के सकल घरेलू उत्पाद में भारी मुनाफे का योगदान दे रहा है दुनिया भर में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड क्रेज सपोर्ट और ज़बरदस्त फ़ैन फॉलोइंग के GDP में लगातार वृद्धि की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने कहा 2015 में हुए इंडियन प्रीमियम यही IPL के आठवें संस्करण ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद GDP में 18.2 करोड़ डॉलर का योगदान दिया है। BCCI ने कहा है कि भारत में IPL मैचों से जुड़ा हुआ कुल आर्थिक उत्पादन का अनुमान 26.5 अरब रुपये लगाया गया है ।IPL मैचों की मेज़बानी से राज्य की अर्थव्यवस्था में  मूल्य और राजस्व को बढ़ावा मिलता है।

पर्यटन के द्वारा राजस्व में वृद्धि– कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन से उत्पन्न राजस्व में भारी वृद्धि हुई है सबसे प्रतिष्ठित ट्रैवल कंपनियों में से एक कॉक्स एंड किंग्स के अनुसार  आईपीएल ने यात्रा राजस्व में 30% की वृद्धि की है। दुनिया भर से लोग आईपीएल के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों की यात्रा करते हैं एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत को ग्यारहवाँ और दुनिया भर में सबसे आकर्षक यात्रा स्थलों की सूची में  34 स्थान दिया गया है वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की एक रिपोर्ट में यह रैंकिंग की गई है KPMG सर्वेक्षण द्वारा उजागर किया गया है कि IPL सीज़न के दौरान यूनाइटेड किंगडम दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से बड़ी संख्या में अंतर राष्ट्रीय आगंतुकों के साथ पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी यह बड़े प्रशंसक आधार वाले क्रिकेट प्रेमी देश है। IPL सीज़न के दौरान इन देशों के क्रिकेटर विभिन्न क्लबों के लिए खेलने के लिए भारत आते हैं। इस प्रकार अपने प्रशंसकों को अपने साथ लाते हैं जिसके परिणाम स्वरूप भारत में खेल पर्यटन में वृद्धि होती है।

टिकटों की बिक्री से प्राप्त राजस्वटिकटों की बिक्री टीमों के लिए राजस्व का एक अन्य स्रोत है जो टीम के राजस्व का लगभग 10% है। 2020 और 2021 के लिए टिकट बिक्री शून्य क्यों की दोनों सीज़न  कोविड़19 के कारण बंद दरवाज़ों के पीछे आयोजित किये गए  अब प्रायोजकों की संख्या हर साल कई गुना बढ़ गई है और इस तरह से उनके पास से पैसा आ रहा है। 10 से अधिक प्रायोजक बड़े और छोटे प्रत्येक फ्रेंचाइजी के साथ बहु करोड़ सौदा करते हैंऔर टिकट पर भी किसी वस्तु का विज्ञापन कर  अधिक लाभ कमाते हैं। आईपीएल कई अज्ञात खिलाड़ियों को प्रसिद्धी दिलायी है टूर्नामेंट की हर संस्करण ने इस स्थापित सितारों के साथ साथ नव आगंतुकों से शानदार प्रदर्शन किया है जब कोई स्थानीय क्रिकेटर अच्छा खेलता है तो पूरा शहर टीम के पीछे दौड़ पड़ता है। इससे आम तौर पर टिकटों की बिक्री अधिक होती है। बीसीसीआई को टिकट से लगभग 10 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

मीडिया एक्स्पोज़र से राजस्व की प्राप्ति- आईपीएल क्रिकेट मैच पूरे भारत में खेले जाते हैं। इसलिए यह व्यापक मीडिया कवरेज लाते हैं। आईपीएल के मीडिया एक्स्पोज़र से शहर के बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों में अधिक निवेश हो रहा है और पर्यटन से संबंधित गतिविधियों में वृद्धि हो रही है जो शहर के लिए अधिक राजस्व उत्पन्न कर रहे हैं। इन मीडिया दिग्गजों को मिलने वाले गारंटी कृत विज्ञापन राजस्व द्वारा समर्पित है। वैसे आईपीएल 2021 की विज्ञापन राजस्व की गणना केवल टीवी विज्ञापन में 2950 करोड रुपए की गई थी।

नए रोजगार पैदा करता है-

इंडियन प्रीमियर लीग बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करता है और प्रभावी रूप से भारत के आर्थिक विकास में वृद्धि करता है ।रोजगार कंपनियों ,उनके हित धारकों ,खेल हस्तियों ,उभरते एथलीटों आदि से उत्पन्न होता है। शांति और विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में आईपीएल द्वारा बनाए गए 3.2 बिलियन डॉलर की आर्थिक मूल्य पर प्रकाश डाला गया है खेल उपकरण और गैजेटस के बाजार में भी भारी वृद्धि देखी गई है।

होटल और रेस्तरां व्यवसाय से प्राप्त राजस्व-

आईपीएल सीजन के दौरान यात्रा व्यवसाय और आवास व्यवसाय और खाने के उद्यमों में वृद्धि हुई है 60 दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान दुनिया भर के यात्री भारत आते हैं और भारतीय व्यंजनों को काफी पसंद करते हैं इससे होटल और रेस्तरां व्यवसाय में वृद्धि हो रही है।

प्रायोजक से प्राप्त राजस्व

आईपीएल के राजस्व का लगभग 60% प्रायोजन से है। जिसका 50% फ्रेंचाइजी के बीच वितरित किया जाता है। आईपीएल के अधिकतम 6 अधिकारिक भागीदारों के लिए बोलियां आमंत्रित की है। आप जानते हैं मैच के दौरान  ब्रेक जो अनिवार्य रूप से स्टैटेजिक टाइम आउट ब्रेक है साथ ही साथ अंपायरो के लिए प्रयोजक जैसे पेटीएम ने अंपायरों की ड्रेस को प्रायोजित किया। तथा आईपीएल के दौरान दिए जाने वाले इनाम जैसे पर्पल कैप, ऑरेंज कैप, मैच के दौरान सबसे लंबे छक्के का इनाम तथा सबसे अच्छे कैच का इनाम इन सब को कोई न कोई कंपनी प्रायोजित करती है। जिससे कंपनियों का विज्ञापन और सरकार को कर के रूप में राजस्व की प्राप्ति भी होती है। साथ साथ बाउंड्री पर चलने वाले डिजिटल विज्ञापन आदि से भी राजस्व प्राप्त होता है। 2013  में पेप्सी ने आधिकारिक प्रायोजक बनने के लिए 397 करोड़ का भुगतान किया था। 2022 में आईपीएल भारत में होने से अर्थव्यवस्था को आर्थिक लाभ हुआ है।

कर योगदान में वृद्धि-

आईपीएल की शुरुआत से पहले बीसीसीआई को एक धर्मार्थ संगठन माना जाता था । इस प्रकार कभी भी करों का भुगतान करने के लिए नहीं कहा जाता था ।आईपीएल को इस के प्रारंभ होने के समय से ही एक व्यवसायिक गतिविधि के रूप में जाना जाता था इसलिए बीसीआई को कर योगदान का भुगतान करना पड़ा जिसके परिणाम स्वरुप सरकार के लिए राजस्व में वृद्धि हुई। क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत के बाद से बीसीसीआई  ने काफी मात्रा में करो का संकलन किया है।

निष्कर्ष
आईपीएल बिजनेस लlभ मॉडल और मनोरंजन दोनों पर आधारित है लाभ दर्शकों से आता है । जो टीवी और स्टेडियम में मैच देखते हैं आईपीएल के मैच कई तरह से भारत की अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं आईपीएल क्रिकेट लीग है जो क्रिकेट और मनोरंजन तथा राजस्व बढ़ावे का एक उत्कृष्ट संयोजन साबित हुई है । क्रिकेट प्रतियोगिता ने पिछले 12 वर्षों में बहुत सारी प्रशंसा और प्रसिद्धि अर्जित की है और एक बढी हुई अर्थव्यवस्था के साथ ऐसा करना जारी है । प्रबंधन स्टाफ, ग्राउंडस्मैन, खिलाड़ी, कोच आदि से टूर्नामेंट ने दुनिया भर में रोजगार पैदा किया है। आईपीएल के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर इतना सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। क्योंकि यह द्वारपाल, अंपायर, खिलाड़ी, प्रायोजक, चीयरलीडर्स, छोटे और बड़े व्यवसायी, कुछ कंपनियों तक कई लोगो को रोजगार के अवसर पैदा करता है। और यह भारत में सबसे बड़ा खेल आयोजन भी है।
सन्दर्भ ग्रन्थ सूची
1. चंद्रलेखा भोगडी अक्टूबर 4,2020 2. www.jagran.com 3. https//th sports school.com 4. "बीबीसी वर्ल्ड सर्विस। क्रिकेट कहानी। 5. crickpelia.com 6 December2009 6. 2-financial express.com