बिंदु पाण्डेय, बाराबंकी |
|
कंपोजिट स्कूल मनेरा विकासखंड बंकी जनपद बाराबंकी में महिंद्रा ग्रुप के नांदी फाउंडेशन की ओर से कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को स्वालंबी व आत्मनिर्भर बनाने टाइम मैनेजमेंट सेल्फ डिफेंस आत्म जागरूकता सामाजिक नेतृत्व विकास मानसिकता भावनात्मक बुद्धि युद्ध वियोजन वैश्विक जागरूकता संस्कृतिक जागरूकता नागरिक जिम्मेदारी कैरियर दर्शन फाइनेंशियल लिटरेसी ,वित्तीय साक्षरता नैतिक संबंध की जानकारी समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के करकुलम को ध्यान में रखते हुए जेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत प्रोजेक्ट नन्ही कली के माध्यम से स्किल 10 दिन का स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण लगातार जारी है ।
ट्रेनर संजना रस्तोगी व शिवांगी निगम ने बताया कि लड़कियों को उनकी क्षमता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक परिदृश्य के साथ तालमेल बैठाने के लिए व अभिनव रणनीतियों में गहराई जानने ,युवा महिलाओं के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से महिंद्र एजुकेशन ट्रस्ट प्रोजेक्ट नन्ही कली व संयुक्त रूप से नांदी फाउंडेशन द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है।
बालिकाएं नियमित रूप से हमारे कार्यक्रम को अच्छे से सीख रही हैं व अपनी सहभागिता दिखा रही है, इसके लिए पहले ट्रेनर प्रीति यादव ने बालिकाओं को 4माह से खेल सहित विभिन्न सहगामी क्रियाकलाप को सिखाया । कंपोजिट स्कूल मनेरा बंकी के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने बताया कि यह बालिकाओं को स्वालंबी बनाने व महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छी कोशिश व पहल है ।
इस मौके पर नन्ही कली की ट्रेनर प्रीति यादव विद्यालय के स्टाफ रश्मि सिंह नीरजा पाठक, विनीता सिंह, अलका सिंह, दीपा सिंह, समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। |
|
|