वरुण सुल्तानिया |
|
मंधना स्थित ब्रह्मावर्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर "अटल जी एवं सुशासन" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य वाजपेई जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उनके द्वारा स्थापित सुशासन व्यवस्था पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी के कटियार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना का गायन कर किया गया। प्राचार्य द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों का व्याख्यान करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान से कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं को अवगत कराया गया। भाषण प्रतियोगिता में किरण, ज्योति एवं सौम्या द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ चंद्र किशोर शास्त्री एवं डॉ दिनेश गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ 35 स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। |
|
|