वरुण सुल्तानिया |
|
बिठूर स्थित लक्ष्मण घाट का एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है जहां दिन दहाड़े मछुआरों द्वारा गंगा में पाई जाने वाली मछलियों का जाल बिछाकर शिकार किया जा रहा है तथा धड़ल्ले से संचालित इस काले कारोबार की ओर से प्रशासन आंखे मूंदे हुए मौन रहकर इसकी रोकथाम हेतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में न ला पाने के कारण विफल साबित होता नजर आ रहा है।
मामले की विस्तार से बात करें तो शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिसमें अविरल गंगा निर्मल गंगा, नमामि गंगे, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि मुख्य रूप से शामिल है के माध्यम से निरंतर गंगा में पाए जाने वाले जीवों के संरक्षण एवं मछुआरों तथा मछली किसानों की आय दोगुनी करने के विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन इन योजनाओं का आम जनमानस में पालन कराने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। उक्त तस्वीरों एवं वीडियो के बारे में बात करें तो लक्ष्मण घाट पर दो मछुआरे खुलेआम मछलियों का शिकार करते नजर आ रहे हैं। इसके बारे में विस्तार से क्षेत्र वासियों से पूछताछ पर नाम की गोपनीयता कायम रखने की शर्त के साथ बताया गया कि लालू, मल्लहू इत्यादि मछुआरे सूर्यास्त के पश्चात जाल बिछाने एवं कांटा लगाने का कार्य घाटों के किनारे प्रारंभ कर देते हैं तथा सुबह इन्हें निकाल कर प्राप्त मछलियों को बाजार में बेचकर अच्छी धनराशि अर्जित करते हैं। साथ ही साथ इनका विरोध करने पर गाली - गलौज एवं मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। कई दफा इसकी शिकायत संबंधित थाने में की जा चुकी है परंतु वर्तमान दिनांक तक मछुआरों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ज्ञातव्य रहे इससे पूर्व गंगा बैराज एवं कलवारी घाट पर निरंतर चलने वाले इस काले कारोबार तथा इस पर लगाम न लगा पाने के कारण कोहना एवं बिठूर थाना सवालों के घेरे में रह चुके हैं। |
|
|