वरुण सुल्तानिया |
|
ऑल इंडिया जमाअतुर राईन एवं उत्तर प्रदेश जमाअतुर राईन के संयुक्त तत्वाधान में सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को संस्थान के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हारुन राईन के किदवई नगर स्थित आवास पर किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य संपूर्ण बिरादरी को इस आधुनिक दौर में संगठित करते हुए समाज के उत्थान हेतु प्रेरित करना तथा समाज में काम करने वाले लोगों को सम्मान प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम की विस्तार से बात करें तो संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मोइन राईन द्वारा अपने संबोधन में बिरादरी को पसमांदा बताते हुए प्रदेश भर में समाज के लोगों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील संगठन के दायित्वों से अवगत कराया गया। उक्त द्वारा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए तथा प्रदेश की सब्जी मंडियों में व्यापार में आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराते हुए तथा राईन समाज की देश की प्रगति हेतु इसमें अहम भूमिका निभाते हुए इन कठिनाइयों को दूर करने तथा संगठन द्वारा निरंतर इसमें प्रयासरत होने के किरदार से अवगत कराया गया। संस्थान के मंडल अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद हारुन राईन द्वारा संस्थान के समाज के सभी व्यक्तियों को एकजुट करने तथा संगठित रहते हुए समाज के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के दायित्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी महबूब आलम खान को सद्भावना दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ मुख्य रूप से शमशाद आलम राईन, मोहम्मद वसीम राईन, हाजी मोइन राईन, हाफिज अब्दुल हाई, हाफिज कल्लू , हाजी मुमताज, हारून राईन, तनवीर राईन, मुसैफ राईन, डॉलर राईन, जीशान असलम, महताब आलम, नौशाद काले, इरफान हाशिम, मुरस्लेन राईन एवं हाशिम रिजवी मौजूद रहे। |
|
|