
Dr Rashmi Goel |
प्राचीन समय में प्रलय का कहा जाना ,
कि सही मायने में पूरे विश्व में तहलका मचा जाना ।
विनाश की ओर धकेलना,
इसका परिणाम है गम्भीर ,
पर मेहनत से होता इसका सही असर ।
प्राकृतिक और मानव दोनों का मिला जुला स्वरूप ।
कारण खोजने पर मिलेगा समाधान ।
समाधान से ही बचा पाएंगे अपना विश्व ।
निरन्तर कोशिश समृद्ध बनाने की,
ऐसी कोशिश जो कर दे सभी को
प्रफुल्लित , और इन्ही ख़ुशियों से ही सँभलेगा अपना संसार । |
|
|