जनता वेलफेयर फाउंडेशन एवं द न्यू लाइफ इवेंट्स प्रोडक्शन ने द्वितीय महा डांडिया रास का आयोजन
      19 October 2022

अर्पित बाजपेई, कानपुर
शुक्रवार को कृष्णा नगर स्थित कृष्णा वाटिका लॉन में जनता वेलफेयर फाउण्डेशन एवं द न्यू लाइफ इवेंट्स प्रोडक्शन के द्वारा द्वितीय महा डांडिया रास उत्सव व मां अंबे की महाआरती सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्थान के आयोजक गौरव सिंह कटियार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मां अम्बे की महाआरती से की गयी। फिर गरबा का डांस बच्चों के द्वारा किया गया गुजराती और बंगाली कल्चर को दिखाया गया पुरे सांस्कृतिक रूप में डांडिया का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जी, विधायक महेश त्रिवेदी जी, जिला अध्यक्ष वीना आर्या पटेल जी, अरविन्द सिंह, एडवोकेट दीप्ति सिंह जी, और अशोक भाटिया जी, आयुष भाटिया जी ब संजय कटियार दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जहां पर आये हुये लोगों नें मां अम्बे की महाआरती किया साथ ही सभी नें डांडिया नृत्य किया। और राधा कृष्ण की फूलों की होली भी हुई।
सभी फिल्मी गानों पर खूब थिरके। जहां एंकर प्रतीक त्रिवेदी नें डांडिया नृत्य कर रहे लोगों में कई कम्पटीशन भी कराये और जीतने वाले को गिफ्ट भी दिए गए कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी रजत श्री फाउंडेशन , बावर्ची, एवं अनिता ज्वेलर्स कार्यक्रम एसोसिएट रहे भाग्य इवेंट्स अमित महेंद्रु जी कार्यक्रम सहयोगी रहे एथलेटिक स्टूडियो जिम , फैमिली क्लिनिक शैलजा शुक्ला रिफलेक्शन इंटीरियस ई मोबिल्टी द बुक माय हॉलिडे मोबाइल वाला शशांक कार एलिस जैस ब्यूटीवर्ल्ड ,
अवर हेल्पिंग हैंड, मनोहर वॉच हाउस , ओम जन सेवा संस्थान, मिडास मल्टीट्रेड जय मां शारदा म्यूजिकल ग्रुप सहयोगी रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ब आयोजक गौरव सिंह कटियार व म्रदुल राठौर रहे एवं कार्यक्रम संयोजक दीपक परवानी, पीयूष पाण्डेय, राजू कुनार, प्रदीप सिंह, कनक शर्मा, विजय जायसवाल, पीयूष पाण्डेय, मोहित, राम, मानसी आदि लोग उपस्थित रहे।
Twitter