सीएसजेएम के अन्तर्गत आने वाले महिला महाविद्यालयों में छात्र भी कर सकेंगे शोधकार्य
      22 October 2022

Rajeev Mishra Editor Kanpur
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो कानपुर: शुक्रवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में प्राचार्य व कन्वीनर की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जुहारी बालिका पीजी कालेज, महिला महाविद्यालय, एएनडी गर्ल्स कालेज, दयानंद पोजी कालेज आदि बालिका महाविद्यालयों में अब छात्र भी पीएचडी कर सकेंगे। इस मामले में पहले छात्रों के प्रवेश पर महिला महाविद्यालयों की ओर से आपत्ति जताई गई थी।

बैठक में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने पीएचडी व नई शिक्षा नीति के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिन कालेजों में परास्नातक कोर्स संचालित हैं, वहां शोध केंद्र बनाए जाएंगे।
Twitter