( स्वैच्छिक दुनिया ) उज्जैन ब्यूरो |
|
विक्रम विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित विक्रमादित्य मूर्तिशिल्प से शुरू होकर कोठी महल पहुंची। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि लौह पुरुष रन फॉर यूनिटी के दौरान डॉ. यादव भी विद्यार्थियों के बीच उपस्थित रहे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत उनकी की एकता और अखंडता के आधार स्तंभ रहे हैं। देश के एकीकरण में उनकी अविस्मरणीय भूमिका थी।
एकता और सुरक्षा के प्रति संपूर्ण निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा लें। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पांडेय
द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. वीरेंद्र चावरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। रन फॉर यूनिटी में प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साथ केही सम्राट विक्रमादित्य के मूर्तिशिल्प जयंती पर युवा पीढ़ी राष्ट्रीय के समक्ष सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई। संचालन डॉ. वीरेंद्र चावरे ने किया। आभार डॉ. एसके मिश्रा ने माना। |
|
|