स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ] |
|
डी जी कॉलेज कानपुर की प्राचार्या प्रो सुनन्दा दुबे ने अपने व्यक्तिगत पारिवारिक कारणों के चलते अपने प्राचार्या पद से त्यागपत्र दिया।ध्यातव्य है कि प्रो सुनन्दा दुबे वाराणसी के प्रतिष्ठित संस्था उदय प्रताप स्वायतशासी महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के जंतुविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा रूप में कार्यरत रहीं और वहीं से उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रचार्या पद हेतु परीक्षा उत्तीर्ण करते हुये चयनित हो कर 18/11/2021 को डी जी कॉलेज में कार्यभार ग्रहण किया था। प्राचार्या ने त्यागपत्र देने का कारण व्यक्तिगत अपनी वरिष्ठ माँ जो विगत कई दिनों से बीमार चल रही है उनकी सेवा और उचित देखभाल हो सके बताया। उन्होंने प्रबनतंत्र से अनुरोध किया था और प्रबनतंत्र द्वारा उनका अनुरोध स्वीकार करके कार्यमुक्त करने के लिए कोटिशः आभार व्यक्त किया। उन्होंने बोला प्राचार्या के रूप में इस महाविद्यालय में कार्य करना मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात रही इस महाविद्यालय में सभी शिक्षक/शिक्षरेत्तर कर्मचारियों का सदैव अतुलनीय सहयोग रहा,यह सभी मेरे लिए अविस्मरणीय यादगार क्षण रहे पर कभी कभी परस्थितियों के कारण हमें कर्तव्यों की प्राथमिकता बदलनी पड़ जाती है।
प्रबनतंत्र शिक्षण संस्थान द्वारा महाविद्यालय की वरिष्ठतम आचार्या एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो अर्चना वर्मा को प्राचार्या पद दायित्व का कार्यभार आज अपराह्न ग्रहण करवाया।नयी प्राचार्या का अभिनंदन एवं स्वागत महाविद्यालय के समस्त परिवार ने बड़े जोर शोर से किया और आश्वाशन दिया कि पूर्व की भांति पूर्ण मनोयोग से आपका सहयोग , करते रहेंगे
|
|
|