RKSMBK आकलन में कोताही नहीं बरती -पीईईओ बनेठा
      02 November 2022

हंसराज हंस
RKSMBK आकलन में कोताही नही बरते-PEEO बनेठा।

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK)के तहत दिनांक 3नवम्बर से 5‌नवम्बर तक होने वाले राज्य स्तरीय आकलन व सभी सरकारी विद्यालयों में रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना अंतर्गत निजी व सेवानिवृत्त शिक्षक लगाने के बारे में दिनांक 1/11/22 को श्री हरिप्रसाद मीणा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बनेठा ने अपने परिक्षेत्र के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रमुखों व संबंधित प्रभारी अध्यापकों की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। मीटिंग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनेठा के प्राचार्य श्री प्रभु लाल गुर्जर, राजेश कुमार शर्मा प्र अ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीणौं की झोपड़िया, ओमप्रकाश नायक प्र अ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कीरो की झोपड़ियां व सभी विद्यालयों के परीक्षा प्रभारी सहित 20 शिक्षक उपस्थित थे। PEEO बनेठा ने आगामी दिनों में (आर के एस एम बी के )आकलन में पूर्ण सावधानी बरतने के साथ साथ कक्षा 3 से 8 तक के शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति की सुनिश्चितता करने के ही सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए। साथ ही परिक्षैत्र में शिक्षकों के रिक्त पदों की विज्ञप्ति देखकर ही संबंधित पदानूसार योग्यताधारियो के ही आवेदन लिए जावे। वरिष्ठ व्याख्याता श्री लादुलाल बैरवा ने बताया कि बिद्या संबलन योजना का दिनांक वार कार्यक्रम निर्धारित है उसके अनुसार ही हमें कार्य करना है। इसके बाद वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्री सुरेश कुमार रैगर ने आगामी दिवस 10 नवंबर से19 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बनेठा में आयोजित होने की जानकारी दी। प्रतियोगिता में30 टीमों के भाग लेने की संभावना बताई। सभी उपस्थित शिक्षकों को, संस्था प्रधानों को जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में टीमों व टीम प्रभारियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था हेतु सहयोग करने की अपील की। उपस्थित शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों, SMC/SDMC के सदस्यों व ग्राम के भामाशाह व गणमान्य
नागरिकों से भी बातचीत करने व अपने पूर्ण सहयोग की बात बताई।
पीईईओ सहाब ने पुनः एक बार जोर देकर 3, 4 व 5 नवंबर को होने वाले राज्य स्तरीय प्रथम आकलन में कोई भी अध्यापक अवकाश पर नही रहे।आकलन के दिनों में कोई भी बालक अनुपस्थिति नही रहे। इसके प्रयास सभी कक्षाध्यापको को फोन से सभी अभिभावकों से बात कर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति की सुनिश्चितता करनी होगी।आकलन की सफलता के लिए 2नवम्बर को प्रत्येक प्रधानाध्यापक अपने- अपने विद्यालय में स्टाफ मीटिंग करके परीक्षा की पूर्ण व्यवस्था हेतु पूर्व में ही जिम्मेदारी शिक्षकों की तय कर दे। इन दिनों में सभी विद्यालयों का उच्च अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। मीटिंग में हंसराज तंवर अध्यापक मा गांधी रा वि बनेठा ने भी आकलन व क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु अपने बात रखी।
Twitter