कृष्णा नगर में दूषित पानी की आपूर्ति से महामारी फैलने का अंदेशा ।
      02 November 2022

स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ]
स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ] कानपुर; आज दिनांक 2 नवंबर 2022 दिन बुधवार को आम आदमी पार्टी कानपुर के प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा नगर क्षेत्र में पिछले तीन चार महीनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, गंदा बदबूदार पीने के पानी की सप्लाई होने से कृष्णा नगर क्षेत्र के नागरिक त्रस्त हैं ,क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कई बार स्थानीय जल संस्थान ,मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई,एस.एम.एस .कर के तमाम अधिकारियों एवं जिम्मेदार लोगों को ,संबंधित स्टाफ को दूषित पानी की सप्लाई की शिकायत की गई ,लेकिन आज तक कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।

हर बार शिकायत करने पर जलकल विभाग के कर्मचारी आते हैं ,एक छोटा सा गड्ढा खोद कर चले जाते हैं ।
और फिर एक सप्ताह बाद गड्ढा बंद करके चले जाते हैं।

आज क्षेत्र की श्रीमती किरण भाटिया , श्रीमति मीनू भाटिया,वीना भाटिया,रेणुका भाटिया एवं मोहित भाटिया ने पूर्व पार्षद भाटिया को गंदे पानी की बोतल सौपते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार से गंदे पीने के पानी की सप्लाई होती रही तो हम लोग का जीना दूभर हो जाएगा।

वर्तमान समय में भी हमारे परिवार के तमाम लोग पीने के दूषित पानी से छोटी-मोटी बीमारियों से ग्रसित है ,अब हम लोग अन्य लोगों के घरों से पानी मांग मांग कर अपने घर का काम चला रहे हैं ।
आर. ओ. का पानी भी बदबूदार ही रहता है।

गंदे पानी से नहाना और बर्तन धोना तक मुश्किल है ,कपड़े भी नहीं धोए नहीं जा सकते ,जैसे ही पानी की सप्लाई शुरू होती है पूरे घर में बदबू फैल जाती है।

आज पूर्व पार्षद एवं क्षेत्र के श्री नरेश अग्रवाल ,संतोष सिंह ,अंगद सिंह ,नवनीतलाल भाटिया ,संजीव कुमार भाटिया आदि ने महापौर एवं नगर आयुक्त से इस संपूर्ण लापरवाही की जांच की मांग करते हुए आग्रह किया है कि शीघ्र गंदे पीने के पानी की सप्लाई को रोका जाए यदि 1 सप्ताह में पीने के गंदे पानी की सप्लाई की आपूर्ति बंद ना की गई तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जन मानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करेंगे।
Twitter