संवाददाता अन्शु कुमार |
|
स्वैच्छिक दुनिया ; कानपुर ; मा0 सांसद श्री सत्यदेव पचौरी की अध्यक्षता में पेयजल समस्या एवं नगरीय क्षेत्र की अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं के निदान हेतु एक बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई, बैठक में मा0 महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मा0 विधायक श्री नीलिमा कटियार, श्री सुरेन्द्र मैथानी, श्री अमिताभ बाजपेई, श्री इरफान सोलंकी, श्री मो0 रूमी हसन, जिलाधिकारी श्री विशाख जी0, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पेयजल आपूर्ति व आपूर्ति में आ रही समस्याओं की समीक्षा करने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए-
- वर्तमान समय में पेयजल आपूर्ति में कहां-कहां समस्या आ रही है और उसका समाधान क्या है, जल निगम के द्वारा उसका सर्वे कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
- पेयजल की आपूर्ति हेतु जहां पर लाइनें बिछाई गई है वहां पर पानी सप्लाई शीघ्र प्रारम्भ कराई जाए।
- पेयजल योजना हेतु जो भी प्रस्ताव तैयार किए जाए उसमें शत-प्रतिशत हाउस-होल्ड कवर किए जाएं।
- पेयजल आपूर्ति हेतु जहां पर छोटी-छोटी समस्याएं हैं उनको चिन्हित कर अवगत कराया जाए, जिससे उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जा सके।
- जल निगम द्वारा पूर्व में निर्मित ZPS को पूर्ण क्षमता से चालू कराने हेतु जो कार्य होने है उसका डी0पी0आर0 तैयार कर 15 दिन में प्रस्तुत किया जाये।
---------------------- |
|
|