अर्शी गर्ल्स इंटर कॉलेज चमनगंज में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया
      02 November 2022

संवाददाता अन्शु कुमार
अर्शी गर्ल्स इंटर कॉलेज चमनगंज में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया

आज एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स कानपुर ने चमनगंज स्थित अर्शी गर्ल्स इंटर कॉलेज, चमनगंज में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के सैकड़ों छात्र,छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में 3 अतिथि वक्ताओं ने बच्चों के समक्ष अपने विचार रखे। श्री शाहिद कामरान खान (प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री) ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार आप चार्टेड अकाउंटेंट बन सकते हैं और वह भी बिना किसी खर्च के, और एक चार्टेड अकाउंटेंट का क्या महत्व है। श्री दीपक सक्सेना (यु०पी०पी०सी०एस० टॉपर) ने बताया कि किस प्रकार आई०ए०एस० और पी०सी०एस० की तैयारी स्कूल लेवल से ही शुरू की जा सकती है। श्री शहज़ादे आलम (अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक वक्ता) ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार आप विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और वह भी अपने बजट के अंदर। साथ ही सेमिनार के समापन पर ए०एम०पी० द्वारा देशभर में आयोजित किये जाने वाले नेशनल टैलेंट सर्च ऑनलाइन एग्जाम के पोस्टर का विमोचन हुआ। इस एग्जाम में कक्षा 8 से ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अशफ़ाक़ सिद्दीकी ने किया, एन०टी०एस० के बारे में सैयद शऱीफ अहमद ने विस्तार से बताया। कानपुर एएमपी चैप्टर हेड अबरार अली ने आये हुए सभी छात्र, छात्राओं, अर्शी गर्ल्स इंटर कॉलेज की मैनेजमेंट और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अर्शी कॉलेज से नजमा खान, सलीम खान, मोहसिन खान व नूर जमाल उपस्थित रहे और एएमपी कानपुर टीम से रिज़वान अंसारी, राकिम सुल्तान व हस्सान अंसारी उपस्थित रहे।
Twitter