राजीव मिश्रा सम्पादक कानपुर |
|
भदोही, स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। दिनांक 4 नवंबर 2022 को नवाचार परिषद के बैनर तले महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के एक दल ने टेक्स्टिको कालीन उद्योग, भदोही का भ्रमण कर कालीन निर्माण प्रक्रिया, पैकेजिंग इत्यादि की बारीकियों को समझा. नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं के दल को रवाना किया. उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के महत्व से अवगत कराते हुए भदोही कालीन उद्योग में रोजगार की संभावनाओं को तलाशने के लिए औद्योगिक इकाइयों में चल रही गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया. टेक्स्टिको कालीन के मुखिया श्री इम्तियाज खान ने छात्रों के दल को स्वागत करते हुए उन्हें कालीन के साथ-साथ मास्क बनाने के बारे में विस्तार से बताया. छात्रों के दल का नेतृत्व इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर और इनोवेशन एंबेसडर डॉ माया यादव, आईपीआर कोऑर्डिनेटर डॉ आशुतोष कुमार सिंह श्रीवास्तव, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर डॉ अनीश कुमार मिश्र और सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री आशीष जायसवाल ने किया. छात्रों ने जूट निर्माण के लिए कच्चा माल जूट, चमड़ा, धागा, ऊन आदि प्राप्त करने, रंगाई करने की प्रक्रिया, हाथ और मशीन से कालीन बनने की प्रक्रिया के साथ-साथ कालीन डिजाइनिंग, पैकेजिंग आदि के बारे में विस्तार से समझा तथा विभिन्न मशीनों के प्रयोग की प्रक्रिया से अवगत हुए. छात्रों ने कालीन के लिए मार्केटिंग और सप्लाई आर्डर प्राप्त करने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. छात्र-छात्राओं के दल में सोहित कुमार, अमित यादव, संजना दुबे, खुशबू उमर, गुड़िया गौतम, प्रियांशी राय, पायल दुबे, रामप्रकाश यादव, श्रद्धा गुप्ता, सुषमा गौड, अंकिता यादव, संजू पाल, पलक दुबे, अंजली मौर्य, सौरभ पांडे आदि सम्मिलित रहे. धन्यवाद ज्ञापन नवाचार परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह यादव ने किया. |
|
|