उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन की कसौटी कसी जाएगी
      05 November 2022

राजीव मिश्रा सम्पादक कानपुर
नई दिल्ली, प्रेट्र : शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने उच्च शिक्षा में सुधार हेतु शिक्षण संस्थानों की मान्यता एवं उनके मूल्यांकन की कसौटी को कसने की तैयारी की है। इसके लिए उच्च-स्तरीय पैनल गठित किया गया है। पैनल की अध्यक्षता आइआइटी कानपुर के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरपर्सन डा. के. राधाकृष्णन करेंगे। वह आइआइटी काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी के भी चेयरपर्सन हैं। कमेटी मूल्यांकन एवं मान्यता की प्रक्रिया को मजबूत करने तथा राष्ट्रीय मान्यता परिषद (एनएसी) की स्थापना का रोडमैप तैयार करने पर राय देगी।
Twitter