अशीष शाहू, संवाददाता, कानपुर |
स्वैच्छिक दुनिया, अशीष शाहू, कानपुर। कल्याणपुर मे बने प्राइवेट हॉस्पिटल में लगातार स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही जारी है सीएमओ आलोक रंजन ने बताया कि डिवाइन हॉस्पिटल और जे के हॉस्पिटल का लायसेंस किया निरस्त और 5 दिन में मरीज़ सिफ्ट करने का दिया आदेश
सारांश अस्पताल को तत्काल बंद करने के लिए आदेश
कल्याणपुर में कल कुछ और हॉस्पिटलों में हो सकती है कार्यवाही रोहित राज हॉस्पिटल और ओम सक्ति हॉस्पिटल, एहसास हॉस्पिटल और मां पीतांबरा हॉस्पिटल, वैभव हॉस्पिटल और अनुष्का हॉस्पिटल, प्रांजुल हॉस्पिटल , ओम साईं हॉस्पिटल कल हो सकती है इन मानकविहीन हॉस्पिटलों मे कार्यवाही, न ही इन हॉस्पिटलों का कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई मानक धड़ल्ले से चला रहे मौत का कारोबार, डेंगू के नाम पर लूट रहे हैं लाखों रुपए डायग्नोस्टिक से रिपोर्ट चेंज करा देते हैं
कल्याणपुर में बने दर्जनों डायग्नोस्टिक का नही है कोई रजिस्ट्रेशन कुछ डायग्नोस्टिक मालिक चलाते हैं अपने घर से डायग्नोस्टिक, डेंगू की नेगेटिव रिपोर्ट को बनाते हैं पॉजिटिव और गरीबों से खीचते हैं लाखों रुपए। |
|
|