अर्पित बाजपई । |
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को आईआईटी कानपुर के विभिन्न विभागों में चल रहे शोध कार्यो को देखा। उन्होंने कहा कि आईआईटी अब काफी बदल गया है। यहां जो शोध हो रहे हैं, वे अन्तरराष्ट्रीय फलक पर भविष्य में समाज को बेहतर सुविधाएं विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में दे सकेंगे। उन्होंने इंडियन गवर्नेस समिट का उद्घाटन किया। इसका आयोजन पब्लिक पॉलिसी एण्ड ओपिनियन सेल, आईआईटी ने किया था। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को आईआईटी में कई शोध और योजनाओं को देखा, छात्रों और निर्देशक के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई। मुख्य सचिव ने कहा कि आज की मुख्य सचिव ने लांच किया विजन कानपुर 2047 कैलेंडर लोक नीति केवल योजना बनाने के बारे में नहीं है, बल्कि कार्यान्वयन के बारे में है। वर्तमान सरकार के तहत योजना की स्वीकृति की गति में काफी वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में चुना गया है। कानपुर, 2047 के कानपुर को संवारने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही। विजन कानपुर 2047 के समिति अध्यक्ष कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने 2047 तक कानपुर को संवारने के लिए 45 दिनों का खाका तैयार किया है। शनिवार को मुख्य संचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कानपुर@2047 के लिए कार्यक्रमों का कलेंडर कमिश्नर व डीएम के साथ रिलीज किया। इसमें बताया गया है किस दिन किस तरह का कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व मुख्य सचिव ने आईआईटी में सी श्री आई हब, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रोन और नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स का भ्रमण किया। यहां विकसित ब्लॉकचेन तकनीक को भी देखा। आईआईटी कानपुर ने ई-गवर्नेस सेवाओं के लिए यूपी और कर्नाटक राज्य सरकारों के साथ गठजोड़ किया है। प्रोफेसर अभिषेक ने मुख्य अतिथि को ड्रोन के लिए ईंधन सेल विकास के बारे में बताया। कोविड के दौरान वैक्सीन आदि की डिलीवरी वाले ड्रोन दिखाए। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कहा कि आईआईटी कानपुर विभिन्न महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं पर राज्य सरकार के है साथ जुड़ा हुआ है। हम प्रभावी नीति बनाने के लिए अपना योगदान देना जारी रखेंगे जिससे न केवल राज्य बल्कि राष्ट्र को भी लाभ हो। |
|
|