Dilip Kumar Mishra |
|
स्वैच्छिक दुनिया, कानपुर। 247वा देहदान सौपा मेडिकल कालेज को युग दधीचि देहदान संस्थान कानपुर की टीम ने आज तीसरी देह एम्स गोरखपुर को दान में दिया। योगेंद्र विहार नई बस्ती कानपुर निवासी 78 वर्षीय स्वo कमला देवी मिश्रा ने वर्ष 2014 में देहदान संकल्प लिया था, आठ नवंबर रात दस बजे उनका निधन होने पर उनके पुत्र नरेश मिश्रा ने देहदान अभियान प्रमुख व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक मनोज सेंगर को फोन करके अपनी माताजी के देहदान संकल्प को पूरा कराने का आग्रह किया।
मनोज सेंगर ने अपनी पत्नी अभियान की महासचिव माधवी सेंगर से परामर्श करके पार्थिव देह को एम्स गोरखपुर को दान करने का निश्चय किया गया, इससे पहले सेंगर द्वारा कानपुर मेडिकल कॉलेज की नेत्रविशेषज्ञ डाo शालिनी मोहन से संपर्क करके रात एक बजे नेत्रदान कराया इसके बाद सुबह दस बजे कानपुर से पार्थिव देह को वातानुकूलित एम्बुलेंस में लेकर अपनी पत्नी माधवी सेंगर के साथ शाम 5:30 बजे गोरखपुर पहुंचे।
जहां एनाटमी हेड डाo विवेक मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ देह को ससम्मान स्वीकार किया।
मनोज सेंगर तथा स्वo कमला देवी के परिजनों का आभार जताया।कानपुर से देह को रवाना करते समय कमला जी के दोनों पुत्र सर्वेश कुमार मिश्रा और नरेश कुमार मिश्रा सहित मोहन बिहारी दिवेदी एवम परिजन उपस्थित रहे।
|
|
|