विजन कानपुर 2047 के अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर करेगा हैप्पीनेस पर कार्य : डॉ सुधांशु राय
      10 November 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। विजन कानपुर 2047 के अंतर्गत विगत दिनों शहर की समाजसेवी संगठनों के साथ मंडलायुक्त कानपुर द्वारा विचार विमर्श संवाद आयोजित किया गया था , जिसमें सामाजिक संस्थाओं को अपने स्तर पर शहर के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया l
इसी के संदर्भ में मुस्कुराए कानपुर संस्था ने सराहनीय पहल करते हुए सरस्वती महिला महाविद्यालय विजय नगर के सभागार में आज जनपद की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर *मंथन* कार्यक्रम आयोजित किया और कानपुर शहर के लिए विभिन्न गतिविधियों को एक प्लेटफार्म पर आयोजित करने की रणनीति बनाई l
मंथन में समन्वयक विजन कानपुर 2047 डॉ सुधांशु राय ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि किसी भी शहर का सबसे महत्वपूर्ण भाग समाज है, और सामाजिक संस्थाएं समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं l
सभी संस्थाएं संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करने के दृष्टिकोण के साथ कार्य करने लगे तो हम शहर के स्वरूप को सकारात्मक दिशा में परिवर्तित कर नव कानपुर का निर्माण कर सकते हैं l डॉ सुधांशु राय ने कहा मुस्कुराए कानपुर सभी सामाजिक संस्थाओं को एक समान उद्देश्य और विजन के अंतर्गत एवं संयुक्त रूप से कार्य करने को प्रेरित कर रहा है और आगामी दिनों में हैप्पीनेस, पर्यटन, आत्मनिर्भरता, रोजगार , महिला सशक्तिकरण इत्यादि विषयों पर कार्यों को स्वरूप दिया जाएगा l
महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने बताया मुस्कुराए कानपुर द्वारा सभी संस्थाओं के सहयोग से *ए रोडमैप टू हैप्पीनेस* विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन करेगा l लायंस क्लब की पूर्व गवर्नर वंदना निगम ने सभी संस्थाओं का स्वागत किया l
रोटरी क्लब आर्यन के अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ला एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मंजू जैन ने कहा मुस्कुराए कानपुर द्वारा नेकी की दीवार अभियान की शुरुआत करना भी अपना लक्ष्य रहेगा l मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट और योग एसोसिएशन की पूजा गुप्ता और भावना श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य करने की सहमति दी l
मां भगवती एसोसिएशन अध्यक्ष अनुराधा सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली बच्चों में क्रिएटिव स्किल बढ़ाने की शुरुआत करने की हामी भरी l एलायंस क्लब के मनोज कुमार शुक्ला ने कानपुर दर्शन के नाम से पर्यटक बस चलाने हेतु अपना योगदान देने को कहा l आरोग्य भारती कानपुर अध्यक्ष डॉ बीएन आचार्य एवं मोटिवेशनल स्पीकर संजीव चतुर्वेदी ने हर एक विषय पर प्रभावी योजना बनाकर कार्य करने को कहा l इनरव्हील क्लब ईडेन प्राइड अध्यक्ष शिखा अग्रवाल एवं डॉ आरती बाजपेई ने विजन कानपुर 2047 पर अन्य संस्थाओं को भी एक प्लेटफार्म पर कार्य करने को कहा जिससे बड़े विजन को प्राप्त किया जा सके l
इस अवसर पर मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन रोटरी क्लब लायंस क्लब इनरव्हील क्लब एलायंस क्लब मुस्कान फाउंडेशन मां भगवती एसोसिएशन मठ समिति आरोग्य भारती कल्चर ऑफ इंडिया इत्यादि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l
Twitter