अर्पित बाजपेई संवाददाता |
|
स्वैच्छिक दुनिया। कन्या महाविद्यालय में एनएसएस एकदिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवायोजना के प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवायोजना की समस्त स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में साफसफाई करते हुए श्रमदान किया। इस अवसर पर छात्राओंने नशामुक्तिविषय पर एक जागरूकता रैली निकाली जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर गवारियाबस्ती टपूकड़ा में पहुंची। जहां स्वयं सेविकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे से दूर रहने को बस्ती के निवासियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनोजचोपड़ा ने बताया कि कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक यूनिट स्वीकृत है जिसके द्वारा टपूकड़ा क्षेत्र में ही गवारिया बस्ती को गोद लिया गया है। राष्ट्रीय सेवायोजना के तत्वाधान में होने वाले समय-समय पर विभिन्नसमाज सेवाकार्यों के माध्यम से गोद ली गई बस्ती में जन चेतना जगाने का प्रयास किया जाएगा। शिविर के बौद्धिक सत्र में प्राचार्य महोदय ने समस्तछात्राओं को अनुशासित रहते हुए निरन्तर समाज सेवा के कार्य करने को प्रोत्साहित किया। इस शिविर में समस्त स्वयं सेविकाएं, स्टाफ, छात्र संघ अध्यक्ष कार्यकारिणीवमहाविद्यालय की अन्यछात्राए भी उपस्थित रही। शिविर के अंत में सभी स्वयं सेविकाओं को अल्पाहार करवाया गया। |
|
|