शिक्षण में गुणात्मक वृद्धि हेतु कार्यशाला का आयोजन
      14 November 2022

अर्पित बाजपाई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ] | कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसका विषय था " एप्लिकेशन ऑफ आईसीटी इन टीचिंग एंड लर्निंग"। प्राचार्या प्रो ( डॉ.) दिव्या नाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में सर्वप्रथम आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो (डॉ.) दीप्ति वाजपेयी ने स्वागत उद्बोधन करते हुए प्राचार्या महोदया एवं कार्यशाला के अतिथि वक्ता डॉ निखिल कुमार राजपूत , असि . प्रो. , रामानुजन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । इसके उपरांत कार्यशाला संयोजक डॉ मीनाक्षी लोहनी ने अतिथि वक्ता का परिचय कराते हुए उनकी उपलब्धियों से सभी का परिचय कराया ।डॉ राजपूत ने अपने उद्बोधन में सरल और प्रभावशाली तरीके से शिक्षक अधिगम प्रक्रिया में किस प्रकार आई.सी.टी का प्रयोग किया जा सकता है इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला साथ ही |मूक , स्वयं आदि पर किस प्रकार मॉड्यूल्स बना कर अपने ई कंटेंट विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध करा सकते है । क्लास रूम टीचिंग में वर्चुअल लैब के माध्यम से किस प्रकार विषय की रोचकता और ग्रह्यता को बढ़ा सकते है , इत्यादि विषयवस्तु का व्यवहारिक ज्ञान प्रतिभागियों को कराया ।
व्याख्यान के अंत में प्राध्यापकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समुचित समाधान भी डॉ निखिल राजपूत द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
कार्यशाला के अंत में डॉ सत्यंत कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यशाला के आयोजन में संपूर्ण IQAC समिति, डॉ दिनेश चंद शर्मा, डॉ दीप्ति वाजपेयी, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ शिल्पी , डॉ मीनाक्षी लोहनी, डॉ सत्यंत कुमार, डॉ अरविंद कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।प्राचार्या महोदया के निर्देशन में आयोजित यह कार्यशाला अपने उद्देश्यों में पूर्ण रूपेण सफल रही।
Twitter