राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकडा [अलवर] में नेहरू 'आधुनिक भारत के शिल्पकार' विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन
      15 November 2022

स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ] | अहिसा निदेशालय जयपुर के आदेशानुसार महाविद्यालय में पंडित नेहरू की जयन्ती के उपलक्ष्य में नेहरू: आधुनिक भारत के शिल्पकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी नगरपालिका टपूकडा एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में की गई । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री देशपाल यादव संयोजक शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ तिजारा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार एवं अधिशाषी अधिकारी टपूकडा श्रीमती रेखा यादव, प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता बंसल, श्री प्रदीप कुमार पत्रकार, श्री आसिफ खान पत्रकार तथा नगर पालिका टपूकडा चेयरमैन प्रतिनिधी श्री विपुल गर्ग रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डा अनिल कुमार शर्मा ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर श्री देशपाल जी ने बताया कि नेहरू जी बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे तथा बच्चों में ही भारत का भविष्य देखते थे । इन्होंने बचपन से ही नीव को मजबूत करने पर बल दिया । तहसीलदार मैडम ने सभी छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया । श्री विपुल गर्ग ने टपूकड़ा क्षेत्र की योजनाओं एवं उनकी कार्यनीति को विस्तारपूर्वक बताया । महाविद्यालय प्राचार्य ने पंडित नेहरू के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा बनाए गए संस्थानों की चर्चा की तथा कहा कि के सच्चे अर्थों में शिल्पकार थे। मुख्य वक्ता एवं संयोजक डॉ० राजकुमार गोयल ने नेहरू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक बताया तथा उनकी राष्ट्रवादी सोच के. साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीयता पर भारतीय पहचान के बारे में विस्तृत चर्चा की नेहरू जी पंचशील, गुटनिरपेक्षता, लोकतान्त्रिक समाजवाद के युग प्रवर्तक रहे। महाविद्यालय की छात्राओं राखी कुमारी, तनु कुमारी महक अग्रवाल संध्या कुमारी एवं एकता ने नेहरू जी के बारे में भाषण एवं कविताओं के माध्यम से नेहरू जी व्यक्तित्व को बताया। नेहरू जी ने अपने जीवनकाल में देश की एकता एवं अखण्डता के लिए जो प्रयास किए उनके बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमार गोयल ने किया। इस अवसर पर महाविद्याल स्टाफ सदस्य श्रीमती गंयका सिंह, श्री सुरेश कुमार श्री वसीम खान, श्री नगेन्द्र कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही । अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । प्राचार्य प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा (अलवर)
Twitter