चौ बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संवाद संगम
      16 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
श्रीगंगानगर, राजस्थान: स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो : स्थानीय चौ बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संवाद संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिन पूर्व अभिभावकों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और क्रोध एवं तनाव नियंत्रण को वर्तमान समय के लिए आवश्यक बताया तथा इसे दूर करने का मंत्र दिया।आईक्यूएसी प्रभारी डॉ डी पी सिंह ने शैक्षणिक के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों का महत्त्व एवं आवश्यकता बताई।समिति प्रभारी डॉ बबीता काजल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ।इस अवसर पर अभिभावकों में बलदेव राज शर्मा,श्री शीशपाल, सुरजीत सिंह, विक्रम कुमार यादव, तरसेम सिंह,ऋतु आदि के साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ पूनम सेतिया, समिति सदस्यों में सोहन लाल , राकेश झांब,हितेश मिड्ढा, गुरप्रीत सिंह, जयकिशन, राजेश,संतोष मीणा, डॉ अल्पना व्यास के साथ महाविद्यालय संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रही।मंच संचालन डॉ पूनम बजाज ने किया।संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं एकल गायन प्रस्तुत किया गया।
तबले पर श्री योगेश जी और हारमोनियम पर श्री संतोष मीणा ने साथ दिया । वीरेंद्र सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में रेंजरिंग की छात्राओं ने सहयोग किया।छात्राओं द्वारा महाविद्यालय को लेकर अपने अनुभव साझा किए गए । अभिभावकों ने अपनी बात मंच पर रखते हुए महाविद्यालय की प्रगति पर बधाई व धन्यवाद दिया और साथ ही मोबाइल के पढ़ते प्रयोग को लेकर अपनी चिंताएं प्रकट की ।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
Twitter