राजीव मिश्रा सम्पादक कानपुर |
|
स्वैच्छिक दुनिया मंडला। शासकीय गर्ल्स कॉलेज में अंतर्महाविद्यालयीन युवा उत्सव प्राचार्य डॉ..शरद नारायण खरे के संरक्षण व डॉ आराधना दुबे के संयोजन में आयोजित हुआ, जिसमें ज़िले के समस्त आठ महाविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर एकल नृत्य,समूह नृत्य,एकल गायन, समूह गायन, सुगम व पाश्चात्य गायन, मूक अभिनय, रंगोली, पोस्टर, चित्रकला, प्रश्नमंच, वाद-विवाद, वक्तृता(भाषण) आदि विधाओं में भाग लेकर श्रेष्ठता प्रदर्शित की।गर्ल्स कॉलेज, आरडी कॉलेज, नैनपुर, बिछिया, बम्हनी, निवास, मवई, अंजनिया आदि कॉलेजों की भागीदारी रही।
शुभारम्भ अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश चौरसिया के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती कल्पना नामदेव बिंझिया हाई स्कूल प्राचार्य के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे ने की।सरस्वती पूजन, अतिथि-स्वागत के बाद डॉ.एसपी धूमकेती ने अतिथियों का सविस्तार परिचय दिया। डॉ.आराधना दुबे ने संचालन करते हुए प्रतिवेदन सहित आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत कीं।
मुख्य अतिथि डॉ राजेश चौरसिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें प्रतिभावान व दक्ष बनने की बात कही। विशिष्ट अतिथि कल्पना नामदेव ने सफलता के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया।अध्यक्ष व आयोजक प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे ने युवाओं से संवाद करते हिए उन्हें ऊँची उड़ान भरने की बात कही । उन्होंने कहा कि हारता वही है, जो मन से हार स्वीकार कर लेता है, इसलिए तुम लोग सदा विजय का संकल्प मन में रखो, कभी भी पराजय स्वीकार मत करना।समापन समारोह का आभार प्रदर्शन डीके रोहितास ने किया।
तुरंत बात नृत्य, गायन, अभिनय व रूपांकन विधाओं की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनका संयोजन -संचालन डॉ.एसपी धूमकेती, डॉ अंजली पंड्या, डीके रोहितास, डॉ अंजुसिंह, डॉ प्रदीप सोनी, रूपेश भादे, डीएस बघेल, विजया श्याम ने किया। द्वितीय दिवस प्रश्नमंच, वाद-विवाद, वक्तृता की प्रतियोगिताएं डॉ.एसपी धूमकेती के मार्गदर्शन व डॉ प्रदीप सोनी के कुशल संयोजन में सम्पन्न हुईं।समापन समारोह व प्रमाणपत्र वितरण प्राचार्य डॉ शरद नारायण खरे की अध्यक्षता डॉ आराधना दुबे के संचालन में हुआ, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को प्रमाणपत्र दिए गए। प्राचार्य ने सर्वश्रेष्ठ बनने का संदेश दिया। समग्रता के साथ आभार प्रदर्शन श्री डीके रोहितास ने किया। इन दोनों दिवसों में आमंत्रित मो.सलीम खान, श्रीमती जया सराफ, श्रीमती मीना शुक्ला, श्रीमती बबीता चौकसे, श्रीमती नीलम खरे, श्री संजय मिश्रा (अधिवक्ता), श्री राजेश क्षत्री आदि विशिष्ट जनों ने विविध विधाओं में निर्णायक का दायित्व संभाला। मंजु श्रीवास, सावित्री उरैती , राशि तिवारी, अनिल वाजपेयी, जयप्रकाश वाजपेयी सहित पूरे स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। |
|
|