अर्पित बाजपेई संवाददाता |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर नगर की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाअधिकारी विशाख जी के द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया। बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर की तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रतन लाल शर्मा क्रीडा स्थल किदवई नगर कानपुर में हो रहा है जिसमें परिषदीय विद्यालय के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे है। ये प्रतियोगिताएं दिनांक 17 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022 तक चलेगी।
जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं तथा अग्रिम बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धा में भाग लेना भी आवश्यक है जिससे कि बच्चे के व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास हो सके। जिलाधिकारी ने विद्यालय अवस्थापना सुविधाओं से संबंधित ऑपरेशन कायाकल्प को गति प्रदान करने हेतु प्रधानाध्यापकों एवं अभिभावकों को स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान का सहयोग लेने तथा कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान करने का आवाहन भी किया आगामी 29 नवंबर को होने वाली निपुण भारत असेसमेंट परीक्षा में जनपद का बेहतर प्रदर्शन हो जिसमें शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को नेतृत्व प्रदान करने के लिए कहा जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को प्रतियोगिताओं में विजेता बनने हेतु शुभकामनाएं दी गई। |
|
|