चन्द्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पावन जयन्ती पर प्रतिमा की साफ सफाई कर किया माल्यार्पण
      20 November 2022

अर्पित बाजपेई संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। चन्द्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पावन जयन्ती पर रावतपुर तिराहा में लगी उनकी प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा स्थल पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पाण्डेय निन्नी ने वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहाकि रानी लक्ष्मीबाई ने जिस बहादुरी और निडरता से क्रूर ब्रितानी हुकूमत के बड़े सैनिकों को धराशाई कर अपनी युद्ध निपुड़ता से उन्हें पछाड़ते हुए उरई पहुँचकर तात्याटोपे के साथ मिलकर गोरी फौजों से लड़ते हुए ग्वालियर पहुँचकर उनका मुकाबला किया था यह उनकी महान वीरता और शौर्य परिचायक है। इसी दौरान एक अंग्रेज सैनिक ने पीछे से उनपर वार कर दिया तभी रानी पलटकर अपनी तलवार से उसकी गर्दन काट दी थी। रानी की इच्छानुसार उनका शव अंग्रेजों के हाथ न लगे, उनके कथन को सार्थक करते हुए पास की एक झोपड़ी में उनका शव रखकर उसमें आग लगाकर उनका अंतिम संस्कार उनके साथियों ने कर दिया था। निन्नी पाण्डेय ने बताया कि रानी का बाल्यकाल बिठूर की सरज़मी में ही नाना साहब पेशवा, अजीमुल्ला खां, तात्याटोपे के सानिध्य में शस्त्र विद्या सीखी थी। आज की महिलाओं के लिए रानी का गौरवशाली इतिहास उन्हें जुल्म एवं साम्प्रदायिकता के विरुद्ध जंग छेड़ने की उनमे शक्ति व प्रेरणा देगा।सभा का संचालन मीडिया प्रभारी राकेन्द्र मोहन तिवारी ने किया एवं श्यानदेव सिंह, नरेंद्र चंचल, बड़े दीक्षित, अनूप चौधरी, विनय कुमार, मोहम्मद अतहर, राजेन्द्र श्रीवास्तव, विजय नारायण शुक्ला, बी.आर. गुप्ता, अशोक अग्निहोत्री, अरविंद शर्मा, दीनानाथ द्विवेदी प्रमुखरूप से थे।
Twitter