अर्पित बाजपेई संवाददाता |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। एसएन सेन बालिका विद्यालय माल रोड कानपुर में वार्षिकोत्सव ''भाव्य'' का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी महोदय श्री अभिनव गोपाल जी, विशिष्ट अतिथि श्री प्रबीर कुमार सेन जी सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में दीप प्रज्वलित करने व प्रधानाचार्या श्रीमती सविता यादव के संबोधन से हुआ।
छात्राओं द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अंग्रेजी नाटक एवं विचित्र वेशभूषाओं की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम गणेश वंदना नृत्य और स्वागत गीत की भव्य व मनमोहक प्रस्तुति हुई व कानपुर 2047 का नाटक माध्यम से छात्राओं ने मनमोहक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी निरंतर एक से एक रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें एकल शास्त्रीय नृत्य बंगाली नृत्य राजस्थानी नृत्य 6-8 की छात्राओं द्वारा action song प्रान्तीय लोक नृत्य एकल शास्त्रीय गीत समूह संगीत वादन प्रेरणादायक हिंदी नाटिकाएं ''कन्या शिक्षा का महत्व'' व "जादुई सरोवर" अंग्रेजी नाटिका "enlightenment of Buddha" ने इतने बहुरंग बिखेरे की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया व अपने संबोधन मे विद्यालय की कार्य पद्धति और उसकी शिक्षाउसकी शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय अनुशासन की सरहना की अन्त में विद्यालय के सचिव श्री शुभ्रो सेन जी ने छात्राओं की अद्भुत प्रस्तुति की पूजा करते हुए उनका प्रेरक वचनों से उत्साहवर्धन किया तथा आये हुए सभी सम्मानित मुख्य वशिष्ठ प्रबंध समिति के सदस्यगण को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया विद्यालय का वार्षिकोत्सव "भाव्य" एक अद्भुत आयोजन रहा जिसको सफल बनाने में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं कर्मचारियों का योगदान विशेष अतुलनीय रहा। |
|
|