दिलीप कुमार मिश्रा |
*
*गोरखपुर एम्स को सौपा चौथा देहदान*
*शोध व अनुसंधान को मिला नवजीवन*
युग दधीचि देहदान
अभियान कानपुर के प्रयास से आज एम्स गोरखपुर को चौथी देहदान समर्पित किया।
मकडी खेडा नवाब गंज, कानपुर निवासी 83 वर्षीय स्वo भुवन चन्द्र पाठक वर्ष 2012 में देहदान संकल्प लिया था।
शाम तीन बजे उनका निधन होने पर पौत्र मनीष ने अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को सूचना दे कर देहदान कराने का आग्रह किया, सेंगर ने अपनी पत्नी व अभियान की महासचिव माधवी सेंगर से परामर्श करके पार्थिव देह को एम्स गोरखपुर को दान करने का फैसला किया।
तत्काल एम्बुलेंस भेजने को कहा, इसके बाद आज सुबह 9 बजे सेगर दंपति पार्थिव देह को लेकर एम्स के लिए रवाना हुए । शाम 5 बजे एम्स के एनाटमी प्रमुख डा0 विवेक मिश्रा को देह सौंप दिया ।
जिसे उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ सम्मान के साथ स्वीकार किया। कानपुर से चलते समय ब्रज मोहन पाठक, कैलाश चन्द्र पाठक,राजेश पाठक, मनीष व हर्षित, सुभाष चन्द्र चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
इस बाबत मनोज सेगर ने बताया कि जनवरी 2012 मे देहदान की शपथ लिया। आज परिवार के सहयोग से उनका शरीर गोरखपुर एम्स को सौपा गया।
अब तक 249 देहदान उत्तर प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय को सफलतापूर्वक दान किया जा चुकी है।
इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि युग दधीचि देहदान अभियान प्रमुख व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक मनोज सेगर लगातार सराहनीय कार्य कर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। |
|
|