राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय शिविर आयोजित
      27 November 2022

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, राजस्थान। राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन एवं भारतीय संविधान विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा ने की एवं मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय तिजारा की प्राचार्य डॉ ज्योति शर्मा रहे। मुख्य वक्ता डॉ राजकुमार गोयल ने भारतीय संविधान एवं इसकी रूपरेखा तथा इसमें डॉ अंबेडकर के योगदान विषय पर अपने विचार रखें। डॉक्टर ज्योति शर्मा ने छात्राओं को भारतीय संविधान में दिए गए महिलाओं के मौलिक अधिकारों के बारे में बताया।




इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं लतिका तथा एकता ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में "राष्ट्र की एकता एवं अखंडता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसमें 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनोज चोपड़ा ने अपने वक्तव्य में डॉ अंबेडकर के सामाजिक उत्थान एवं दलित उद्धार हेतु किए गए कार्यों के बारे में बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय सत्र में एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को अल्पाहार का भी वितरण कराया गया।
Twitter