संवाददाता अर्पित बाजपई |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, प्रतापगढ़। प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के निर्देश पर एमडीजी कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय युवोत्सव हुआ। इसमें कुंती देवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तीन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करते हुए हैट्रिक लगाई।
मंगलवार को हुए एकल सुगम गायन में कुंती देवी महाविद्यालय की दीपा मिश्रा प्रथम, एसवीएम लालगंज के विजय विश्वकर्मा द्वितीय और एमडीपीजी की साइना बानों को तृतीय स्थान मिला। समूह गायन में कुंती देवी महाविद्यालय को पहला, एसवीएम लालगंज को दूसरा और एचएनपीजी कॉलेज लालगंज को तीसरा स्थान मिला। क्लासिकल वादन में कुंती देवी महाविद्यालय के हर्ष मिश्र को पहला, एमडीपीजी के आनंद मिश्र को दूसरा और एसवीएम लालगंज के विजय विश्वकर्मा को तीसरा स्थान मिला। पाश्चात्य वादन में एसवीएम लालगंज के नौशाद प्रथम रहे। स्किट में एचएनपीजी कॉलेज लालगंज की टीम पहले, कृपालु महाविद्यलयय दूसरे स्थान पर रही। शास्त्रीय गायन में एसवीएम लालगंज की अंजली मिश्रा प्रथम, साकेत महाविद्यालय की महिमा गौतम द्वितीय व पीजी कॉलेज पट्टी की शालिनी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। |
|
|