विश्वविद्यालय में सृजन का हिस्सा बनीं हजारों प्रतिभाएं
      15 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो,मथुरा। जीएलए विवि में आयोजित सृजन कार्यक्रम में जीएलए कई जिलों के 37 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर को निखारा।

जीएलए विवि में सोशल इनिसिएटिव प्रयास और यूथ स्ट्रांग मिशन के तत्वावधान में आयोजित सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएट डायरेक्टर इंटरनेशनल रिलेशन डॉ. निर्भय कुमार मिश्रा, एडमिशन एंड ब्राडिंग सेक्षन के डीजीएम नितिन गौर, एडमिषन एंड ब्राडिंग सेक्षन के वाइस प्रेसीडेंट साइबल चटर्जी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हिमांशु शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. निर्भय मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मलित होना काफी उपयोगी है। साथ ही नितिन गौर ने प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा की। दो दिवसीय चले इस कार्यक्रम में आगरा, मथुरा, हाथरस, कोसी और भरतपुर से आए प्रतिभागियों ने शिरकत की। विजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । वाइस प्रेसीडेंट साइबल चटर्जी ने कहा कि विवि द्वारा गठित संस्था प्रयास का हमेशा यही 'प्रयास' रहता है कि जीएलए जो भी कुछ कर रहा है, उसमें इंटर स्कूली छात्रों को भी लाभ मिले। इस अवसर पर खेल अधिकारी अजय सिंह शेखावत, कोच जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, वृज बिहारी सिंह, भूपेन्द्र कुमार मिश्रा, अमित कुमार सिंह, आशीष कुमार राय, आकाश कुमार राहुल उपाध्याय, हरिओम शुक्ला आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
Twitter