तीन छात्रों का आईटी कंपनी में चयन
      15 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दूनिया ब्यूरो, गालूडीह। बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, घुटिया के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन रांची स्थित प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी नाथ कॉर्प में हुआ है।

इसमें दो छात्राएं ललिता मंडल एवं स्वीटी महतो कंप्यूटर साइंस तथा एक छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के हैं। इन्हें रांची स्थित कार्यालय में 23 जुलाई से सिस्टम ट्रेनी के पद पर ज्वाइन करना है। इनके चयन पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. शिव कुमार सिंह, प्राचार्य सुश्री अनुमिता सेन गुप्ता, प्लेसमेंट अधिकारी राहुल सिंह एवं सभी प्रोफेसर्स ने बधाई दी।
अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
चाकुलिया। चाकुलिया की अंचल अधिकारी जयवंती देवगम ने बुधवार को अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। ट्रैक्टर को थाना में रखा गया है। जानकारी हो कि बालू के अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपायुक्त विजया जाधव ने शख्त निर्देश दिया है। उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को सीओ जयवंती देवगम ने सड़क पर जांच अभियान चलाया। इस संबंध में थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
गालूडीह कार की टक्कर से बच्ची घायल, भर्ती।
Twitter