संवाददाता अर्पित बाजपई |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, चक्रधरपुर। मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया में संयुक्त रूप से चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन बुधवार को विद्यालय के निदेशक बलराज हिन्दवार, नृपेन्द्र महतो, प्राचार्य के नागराजू व बसंत महतो ने किया।
वार्षिक खेलकूद में 100 मीटर, 200, 400 मीटर की दौड़, चक्का फेंक, गोला फेंक, कबड्डी, बैंडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, रिले रेस, खो-खो, उंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
बीईईओ ने की स्कूलों में एमडीएम की जांच
सोनुवा। बीईईओ नवल किशोर सिंह ने गुदड़ी प्रखंड लोढ़ाई क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण कर पठन-पाठन संग बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम व कागजातों की जांच की। निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाते-लोढ़ाई, प्राथमिक जाते व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवां में पाठ टीका संध्यारण नहीं किये जाने व कई आवश्यक कागजातों की रिपोर्ट तैयार नहीं किये जाने पर शिक्षकों को चेतावनी दी। मौके पर सीआरपी डॉक्टर महतो व शिक्षक मौजूद थे।
थाना दिवस पर भूमि विवाद मामलों पर सुनवाई। |
|
|