संवाददाता पलक सिंह |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, गोला गोकर्णनाथ। गुरु हरिकिशन पीजी कॉलेज में वाणिज्य विभाग द्वारा ‘कॉमर्स फेयर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरु हरकिशन डिग्री कॉलेज वाणिज्य विषय पर आधारित चलित मॉडल विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
जैसे एटीएम, उत्पाद जीवन चक्र ई-कॉमर्स, आरबीआई, मीशो एप, मेक माय ट्रिप, जीएसटी का प्रभाव सीआरएम, बैंक विलेय, भारतीय वित्तीय प्रणाली, बाजार विभक्तिकरण इत्यादि का प्रदर्शन छात्रों ने किया। इसमें एड टू ट्रेडस में आयुषी द्वारा प्रथम स्थान, एटीएम अभय को पहला, प्रजल, समर्थ द्वारा द्वितीय स्थान तथा उत्पाद जीवन चक्र माही, आंशिक और मुस्कान द्वारा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागी बच्चों को प्राचार्य डॉ निर्मल सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मोहम्मद अरशद, अशोक वर्मा, लक्ष्मी देवी, जितेंद्र सिंह, सुनील गुप्ता, वेदिका पुरवार, पदुमकांत मिश्रा, आकाश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। |
|
|