जूनियर में साहिल, सीनियर में अनिकेत रहे प्रथम
      17 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मैनपुरी। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान के तहत जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में सीनियर और जूनियर वर्ग में विद्यालयों के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

जूनियर में साहिल और सीनियर वर्ग में अनिकेत यादव ने प्रथम स्थान पाया। इससे पूर्व डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में जनपद के 30 विद्यालयों ने तथा सीनियर वर्ग में 24 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में जीआईसी मैनपुरी के साहिल ने प्रथम, बीएनएल एकेडमी की काजल कश्यप एवं सार्थक पांडेय ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बेवर के अमर शहीद इंटर कॉलेज के हर्षित सिंह ने तृतीय स्थान पाया। वहीं अग्रिशा, आदेश, अखिल सिंह, पायल कश्यप, गरिमा पाठक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में जैन इंटर कॉलेज के अनिकेत यादव प्रथम, नेहरू स्मारक कॉलेज समान के अनुराग चौहान द्वितीय और जीआईसी मैनपुरी के मो. सदीम तृतीय स्थान पर रहे। नेहा कुमारी, अभिनय, प्रशांत यादव, दीप्ति, वर्तिका मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे चयनित छात्र प्रदर्शनी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि चयनित प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। मॉडल के मूल्यांकन की भूमिका प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार, रोशन सिंह, मीनाक्षी कठेरिया ने निभाई। स्क्रीनिंग समिति के सदस्य के रूप में प्रधानाचार्या सुमन यादव, नीरज दुबे, आशी सिंह, जीतपाल, सतेंद्र सिंह मौजूद रहे। जीआईसी के प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र राजपूत ने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संतोष कुमार, श्रीकृष्ण, सतेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, कमल कुमार यादव, विवेक कुमार, अनिल कुमार, पूनम, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Twitter