संवाददाता अर्पित बाजपई |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मैनपुरी। विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार को कड़ी निगरानी में संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए मैनपुरी, करहल और बेवर में तीन केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में बालिकाओं और द्वितीय पाली में बालकों ने परीक्षा दी।
दोनों पालियों में पंजीकृत 2189 बच्चों में से 1551 बच्चों ने परीक्षा दी जबकि 638 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए मैनपुरी नगर में जीआईसी आगरा रोड, करहल में जीजीआईसी, बेवर में अमर शहीद इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 1030 बजे शुरू हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा 230 बजे शुरू हुई। केंद्रों पर सभी कक्षों में कक्ष निरीक्षकों ने निगरानी रखी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने परीक्षा पर निगरानी रखी। बीएसए दीपिका गुप्ता ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। सफल बच्चों को मिलेगा प्रवेश
राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी पर प्रथम पाली में पंजीकृत 290 में से 230 ने परीक्षा दी। 60 अनुपस्थित रहीं। द्वितीय पाली में पंजीकृत 322 में से 253 परीक्षा में शामिल हुए, 69 अनुपस्थित रहे। जीजीआईसी करहल में प्रथम पाली में 288 में से 220 ने परीक्षा दी, 68 अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय पाली में पंजीकृत 289 में से 207 ने परीक्षा दी, 82 अनुपस्थित रहे। अमर शहीद इंटर कॉलेज बेवर पर पंजीकृत 495 में से 293 उपिस्थत रहीं जबकि 202 छात्राएं परीक्षा देने नहीं आयी। द्वितीय पाली में पंजीकृत 505 मेंसे 348 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 157 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में सफल बच्चों को कक्षा 6 में विद्याज्ञान में प्रवेश मिलेगा। |
|
|