शैक्षिक भ्रमण तारामंडल देख चहक उठे बच्चे
      19 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, नवाबगंज। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विकासखंड कौड़िहार के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। शैक्षिक भ्रमण बस को बीईओ ओमप्रकाश मिश्र एवं अटरामपुर उर्फ नवाबगंज के ग्राम प्रधान जेपी मौर्य ने संयुक्त रूप से बीआरसी नवाबगंज से हरी झंडी दिखाकर आनंद भवन प्रयागराज के लिए रवाना किया।

बच्चों के शैक्षिक जानकारी बढ़ाने एवं खगोल विज्ञान से जोड़ने के लिए उन्हें आनंद भवन के अंदर स्थित जवाहर तारामंडल का शो भी दिखाया गया। तारामंडल का कार्यक्रम देखने के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ बच्चों ने बताया कि एकदम रात के खुले आसमान के नीचे होने का अद्भुत एहसास हुआ। इस दौरान उन्हें ग्रह नक्षत्रों के बारे में जानकारी भी मिली। तारामंडल के पश्चात बच्चों ने आनंद भवन से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं को समझा और आनंद उठाया। साथ में राधेकृष्ण, बालेंद्र पांडेय आदि रहे।
Twitter