चन्द्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति द्वारा चलाया जा रहा "शहीद जन जागरण अभियान"
      20 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। चन्द्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे "शहीद जन जागरण अभियान" के अंतर्गत काकोरी रेल काण्ड के शहीद पण्डित राम प्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह एवं राजेन्द्र लाहिड़ी के बलिदान दिवस पर "जंग ए आजादी में युवाओं का योगदान बलिदान" विषयक कार्यक्रम का आयोजन जवाहर नगर स्थिति कमला नेहरू पार्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पाण्डेय निन्नी की अध्यक्षता एवं राकेन्द्र मोहन तिवारी के संयोजकत्व व संचालन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में पूर्व पार्षद, सेनानी उत्तराधिकारी विजय नारायण शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य बी.आर. गुप्ता ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहाकि देश को आजाद कराने के लिए काकोरी काण्ड के शहीद क्रांतिवीरों ने अपनी परवाह न करते हुए जाति, धर्म से ऊपर उठकर जीवन पर्यन्त जुल्मी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जुझारू संघर्ष छेड़ते रहे।

उनके बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी होगी और देश से नफरत की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ संघर्ष छेड़ना है। तभी हमारी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने राजनीतिक संस्थाओं द्वारा शहीदों की याद न कर उन्हें भुलाने पर बेहद अफसोस जाहिर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पाण्डेय निन्नी ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा आज देश जिस आजादी का भोग उठा रहा है इसके लिए ही काकोरी काण्ड के अमर शहीदों ने शहादत का जाम पीकर अंग्रेजी सरकार के जुल्म के खिलाफ आज ही फांसी का फंदा चूमा था। 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के समीप काकोरी में अंग्रेजी खजाना लूटकर उन्हें कड़ी चुनौती दी थी। उक्त काण्ड में शामिल दल के कमांडर इन चीफ चन्द्रशेखर आजाद व रामप्रसाद विस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द लाहिड़ी को क्रमशः गोरखपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद मलका जेल नैनी एवं गोण्डा जेल में फाँसी दी गयी थी। आज सारा देश उनके प्रति श्रद्धावान है। अंत मे अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी राकेन्द्र मोहन तिवारी ने कहाकि काकोरी की घटना से अंग्रेजी हुकूमत थर थरा गई थी। 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में श्यानदेव सिंह, संदीप सोनकर, विजय प्रसाद, शिव कुमार मिश्रा, अंशू कनौजिया, राहुल, शेष कुमार पाण्डेय, सन्तोष, दिलीप गौतम, सनी साहू, पुष्पा गुप्ता, अरविंद शर्मा, कमरुद्दीन, मोहम्मद फारुख, अमित अवस्थी आदि तमाम लोग थे।
Twitter