दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता
      21 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का विषय "नई शिक्षा नीति लाभ -हानि और उसकी उपयोगिता" एवं "सरकार द्वारा दिए गए मोबाइल फोन छात्रों के लिए कितने उपयोगी उनके लाभ और हानि" उक्त प्रतियोगिता में स्नातक एवं परास्नातक की लगभग 35 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

इस प्रतियोगिता को में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को आगामी 28 दिसंबर 2022 को होने वाली वाद विवाद प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ नगीना जबी द्वारा दी गई।
Twitter