छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना व कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम
      21 December 2022

संवाददाता अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, राजस्थान। राजकीय कन्या महाविद्यालय सिकन्दरा में दिनांक 21.11.2022 को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना व कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती ममता भूपेश, महिला, बाल विकास एवं आयोजना मंत्री, राजस्थान सरकार रहीं विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्री हीरालाल सैनी व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री रामजीलाल ओढ़ रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदया ने छात्रसंघ अध्यक्षा पूजा बैरवा, उपाध्यक्ष पिंकी गुर्जर, महासचिव अर्चना गुर्जर व संयुक्त सचिव नेहा पैरया को आशीर्वाद प्रदान किया तथा भविष्य शिक्षा एवं छात्रहितों के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करने को कहा। मंत्री महोदया ने राजकीय कन्या महाविद्यालय की 24 छात्राओं को स्कूटी (देवनारायण स्कूटी) वितरण योजना की 19 तथा कालीबाई भील नेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की 5 स्कूटियां प्रदान की।

कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अखय राज मीणा, स्कूटी प्रभारी डॉ. अंकिता गुप्ता, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिकन्दरा की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव श्री चंचल कसाना, सिकन्दरा सरपंच श्री रामवतार सैनी, सिकन्दरा उप-प्रधान श्री सियाराम गुर्जर, सुश्री कृष्णा भारती बैरवा, पंचायत समिति सदस्य, बांदीकुई, श्री जयलाल बैरवा, श्री मुकेश कुमार मीना, श्री कन्हैया लाल बैरवा, श्री धर्मेन्द्र कुमार मीना, श्री सुमित कुमार शर्मा, श्री नीर सिंह गुर्जर, श्री गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं श्री बाबू लाल प्रजापत, श्री चतुर्भुज यादव, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिकन्दरा की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Twitter