स्वप्निल तिवारी संवाददाता |
स्वैच्छिक दुनिया। कानपुर, किदवई नगर,गोविंद नगर निकट दारोगा चौराहा यू पी डी 220/33 KV जी. आई.एस बिजली घर का निर्माण कार्य UPPTCL के द्वारा प्राइवेट लि.कम्पनी REW द्वारा कराया जा रहा है। जिस कम्पनी के एमडी. प्रदीप जिंदल, मैनेजर विनय शर्मा, व साइट इंजी. शशिकान्त यादव हैं। REW ने एक अनुबन्ध द्वारा श्री सागर एण्ड सागर इन्फ्राटेक के प्रोपराइटर हरीश कुमार/राम सागर मौर्य 352/2 मर्दन खेड़ा राजाजी-पुरम लखनऊ को दिया है।हरीश कुमार के द्वारा सिविल का कार्य पूरा करने के बाद उसकी बकाया राशि का भुगतान जो 2008196₹ है। कंपनी REW ने नहीं किया है। तथा अपने भुगतान कराने की बात प्रदीप जिंदल से करने पर कहाँ गया था कि आज कल करा देगें जो अभीतक नही हुआ है।जिसके कारण हरीश कुमार ने यूपीपीटीसीएल विभाग के चेयरमैन,प्रबंध निदेशक, अधिषाशी अभियन्ता आदि को REWI द्वारा भुगतान न करने के संबन्ध में प्रार्थना पत्र भी दिया।जिसकी सुनवायी विभाग के द्वारा नही हुयी साथ-ही-साथ कानपुर बर्रा थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया। जिसकी कोई सुनवायी नही हुयी तथा इसके अलावा पुलिस ने इसे ही एमडी की सह पर परेशान कर रही है। तथा साईट पर हरीश कुमार के T.N.P का सामान भी REW के MD प्रदीप जिंदल के कहने पर इंजी.शशिकान्त यादव ने सारा सामान उठवा लिया।जिसकी कीमत करीब 2 लाख रु है तथा उसके स्टाफ को भी भगा दिया। भुगतान न होने पर हरीश कुमार आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत परेशान है।और वो शासन प्रशासन और बिजली विभाग से REW के एमडी प्रदीप जिंदल से अपने भुगतान करवाने का आग्रह कर रहा है |
|
|