रवि शर्मा |
|
कानपुर, जनवरी 1, सोशल रिसर्च फाउंडेशन के प्रांगण में स्वेक्छिक दुनिया के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ! उक्त कार्यक्रम चित्रकूट से पधारे मुख्य अतिथि पी एस बाजपेई एवं ख्याति प्राप्त गीतकार डाक्टर राधेश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम का संचालन शुक्लागंज के रवि शर्मा ने किया एवं मंचासीन अतिथि प्रमिला पांडेय और जयराम सिंह गौर विशिष्ट अतिथि रहे ! डाक्टर राजीव मिश्रा की बाणी वंदना से प्रारम्भ हुआ उक्त कार्यक्रम पंकज मिश्रा, राजीव मिश्रा, प्रमिला पांडेय, राधेश्याम मिश्रा,एवं अक्षत व्योम के गीत, आदित्य कटियार एवं देवी चरण कश्यप की गजल, धीरपाल सिंह धीर के व्यंग, महेंद्र विश्वकर्मा के अवधी गीत, अशोक गुप्ता अचानक के गीत, तुषार बाजपेई की कविता, रवि शर्मा के हास्य से होता हुआ पी एस बाजपेई के आंग्ल एवं पंजाबी गीत के साथ अपने शिखर पर चढ़ा ! कार्यक्रम के अंत में आये हुए कुछ चुनिंदा कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की विभिन्न मुद्राओ में नृत्य की प्रतुति दी ! राधा कृष्ण की फूलों की होली में तो समूचे सभागार ने नृत्य करके ब्रज की छटा ही बिखेर दी ! उक्त कार्यक्रम में कई सम्मानित स्थानीय अतिथियों ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम का मान बढ़ाया ! उचित खान पान की व्यवस्था के साथ बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ नव वर्ष के आगमन का स्वागत किया गया ! मेजवान राजीव मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया ! |
|
|