विजन कानपुर 2047 में कानपुर को सिटी ऑफ हैप्पीनेस बनाने की पर्याप्त संभावनाएं : डॉ सुधांशु राय
      03 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन द्वारा स्वदेशी मेला में विजन कानपुर 2047 के अंतर्गत कानपुर के समग्र विकास एवं खुशहाल कानपुर। विषय पर कानपुर संवाद का आयोजन किया गया l कानपुर संवाद का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी विजन कानपुर समन्वयक एवं मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय सहायक आयुक्त उद्योग डॉ अजय यादव स्वदेशी मेला संयोजक श्री अजय जी वंदना निगम डॉ कामायनी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l

मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र मैथानी ने कहा कानपुर एक ऐसा शहर है जो अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, पौराणिक, महत्व के साथ-साथ बिजनेस का एक महत्वपूर्ण केंद्र है l उन्होंने कहा कानपुर को खुशहाल कानपुर का स्वरूप प्रदान करने में रोजगार, पर्यटन, मेले इत्यादि के प्रोत्साहन के साथ-साथ संतुष्टि की भावना को भी विकसित करना अत्यंत आवश्यक है l
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विजन को कानपुर में स्थापित करना है और आज मुस्कुराए कानपुर एक ऐसी सोच के साथ आगे आ रहा है जो इन के विजन को पूरा करने में सक्षम है l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विजन कानपुर 2027 के समन्वयक और ब्रांड एंबेसडर स्मार्ट सिटी डॉ सुधांशु राय ने कहा कि विजन कानपुर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर के मार्गदर्शन में हर विभाग को साथ में लेकर आगे बढ़ रहा है आज उसी के फलस्वरुप विभिन्न सामाजिक संगठन मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के अंतर्गत कानपुर को खुशहाल स्वरूप देने हेतु आगे आए हैं। डॉ सुधांशु राय ने कहा कि मुस्कुराए उत्तर प्रदेश संस्था सर्वप्रथम कानपुर शहर को हैप्पीनेस सिटी का स्वरूप प्रदान करने हेतु तत्पर है , हालांकि यह तभी संभव है जब एक विजन के साथ ज्यादा से ज्यादा संगठन संयुक्त रूप से आगे बढ़े और कानपुर को एक मॉडल शहर बनाएं l विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त उद्योग डॉ अजय यादव ने कहा कानपुर एक जिला एक उत्पाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ऑल मारने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में कानपुर को पहचान दिलाएगा l मुस्कुराए उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा मुस्कुराए उत्तर प्रदेश हर एक जनपद में अपने चैप्टर खोलेगा l स्वदेशी मेला संयोजक श्री अजय जी ने कहा हमें स्वदेशी की भावना को विकसित करना चाहिए l इस अवसर पर कानपुर के सर्वांगीण विकास एवं खुशहाल कानपुर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ के रूप में डॉ कामायनी शर्मा मनोज शुक्ला डॉ बी एन आचार्य डॉ परमजीत कौर संदीप कुशवाहा आदित्य पोद्दार डॉ मंजू जैन विनीता कुशवाहा रुचि त्रिवेदी भावना श्रीवास्तव अलका गुप्ता विनीता अग्रवाल सुरभि दिवेदी मौजूद रहे l सेलिना के फिजिकल स्टेट के संदीप कुशवाहा ने रिंग रोड को एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताया और कहा यह शहर के लिए एक वरदान साबित होगा l मनोज कुमार शुक्ला ने कानपुर को धार्मिक दृष्टिकोण से विकसित करने पर बल दिया तो वही डॉक्टर परमजीत कौन है बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक एक अलग दृष्टिकोण के साथ विकसित करने को कहा आदित्य पोद्दार ने सामाजिक संगठनों को एक साथ आकर कार्य करने पर बल दिया l टीम थिंक के नमन दीक्षित ने विजन कानपुर के प्रचार प्रसार हेतु हर संभव सहयोग देने का वादा किया l
पैनल डिस्कशन के मॉडरेटर के रूप में मुस्कुराए उत्तर प्रदेश की महासचिव डॉ कामायनी शर्मा रही l इस अवसर पर मुस्कुराए उत्तर प्रदेश द्वारा बनाए गए कानपुर शहर के पर्यटन ब्रोशर का भी विमोचन विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा किया गया l पर्यटन ब्रोशर पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय की संकल्पना पर शिखा शुक्ला द्वारा तैयार किया गया है जिसमें कानपुर के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षिक, व्यवसायिक इत्यादि धरोहरों की जानकारी प्रदान की गई है l श्रीमती विनीता अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम का संयोजन रुचि त्रिवेदी अनुराधा सिंह और डॉ कामायनी शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन अलका गुप्ता एवं शिखा अग्रवाल ने किया l इस अवसर पर मेला आयोजक श्री प्रवीण मिश्रा जी पंकज शर्मा स्वाति श्रीवास्तव सचि शर्मा सह संयोजिका डॉ मनीषा दीवान आयोजक नमन दीक्षित विमल तिवारी अर्चना सागर डॉक्टर सीमा द्विवेदी जया शुक्ला मेला सचिव आनंद द्विवेदी जी आयोजक समिति के सुनील शुक्ला जी गौरी गुप्ता कार्तिकेय शुक्ला इकबाल कौर अमन उपस्थित रहे।
Twitter