खैर में गुरुकुल स्कूल की बस पलटी
      03 January 2023

सुनील चावला संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, खैर। सोमवार की सुबह गांव बाजीदपुर से बच्चों को लेकर गांव निसूजा बच्चे लेने जा रही गुरूकुल पब्लिक स्कूल की बस रास्ते में पलट गई। गनीमत रही कि चालक व बस में सवार सभी छह छात्र-छात्राओं के किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

सूचना पर स्कूल प्रबंधक के लोग व पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भिजवाया। रोजाना की भांति खैर के गुरूकुल पब्लिक स्कूल की बस सोमवार को कक्षा नौ से इंटर तक के छात्र छात्राओं को लेने के लिये गई थी। गांव बाजीदपुर से बस में छह छात्र छात्राएं सवार हुये। जिसके बाद चालक और बच्चों को लेने बस निसूजा लेकर जा रहा था कि रास्ते में बस का एंड टूटने से स्टेयरिंग फेल हो गई। चालक ने सूझबूझ से बस को खेत में उतार दिया। कुछ दूर चलकर बस पलट गई। बस में सवार बच्चों में चीखपुकार मच गई। आस पास खेतों में काम करते ग्रामीण दौड़कर पहुंच गये तथा बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस की स्पीड उस समय कम होने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर खैर पुलिस व स्कूल के व्यवस्थापक दूसरी बस लेकर मौके पर पहुंच गये। जिसमें बैठकर छात्र छात्राओं को स्कूल भिजवाया गया। स्कूल के चेयरमैन मनोज राठी ने बताया कि अचानक बस का एंड टूटने से घटना हुई थी। सभी बच्चे सकुशल हैं।

इंस्पेक्टर खैर बृजेश कुमार सिंह का कहना है घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिर भी घटना क्यों हुई इसकी जांच की जा रही है।
Twitter