फर्जी हस्ताक्षर करने पर हेडमास्टर निलंबित
      03 January 2023

सुनील चावला संवाददाता
स्वैच्छिक दुनिया ब्युरो, अलीगढ़। अलीगढ़ में उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर करने वाली हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ की रिपोर्ट के बाद लोधा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला वीरिया की हेडमास्टर शरद सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही मामले की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है और हेडमास्टर से उनका लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लोधा ब्लाक की हेडमास्टर शरद सिंह के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद विभाग ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उन्होंने विभाग के नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। जिसके बाद बीईओ जवां ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि उपस्थिति रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। वहीं उनके विद्यालय में बच्चों के शौचालय में ताला लगा रहता है, इसके अलावा कायाकल्प और कंपोजिट ग्रांट से स्कूल में विकास काम भी नहीं कराए गए। परिसर में भी साफ-सफाई जीरो रहती है और गंदगी पसरी मिली। जिसके चलते कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में दोषी मिलने के बाद हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें निलंबन काल में लोधा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय राजमऊ से संबद्ध किया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच अब बीईओ मुख्यालय चंद्र भूषण प्रसाद को सौंपी गई है। हेडमास्टर के खिलाफ कई शिकायतें थी, जिसके बाद शिकायतों की जांच कराई गई थी। बीईओ जवां ने उन्हें अपनी जांच में दोषी माना है और जांच आख्या के आधार पर हेडमास्टर पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग। जूनियर विद्यालय ग्राम मोहरना में कार्यरत शिक्षिका निलंबन पर ग्राम प्रधान ने डीएम को शिकायत पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्राम प्रधान रनवीर सिंह के अनुसार झूठी शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई। मोहरना प्रधान रनवीर सिंह ने शिकायत पत्र में लिखा कि सहायक अध्यापिका पार्वती शर्मा और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दक्ष प्रिया के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा दक्ष प्रिया के विरूद्ध काफी लिखित शिकायते पहले भी विभाग और सांसद सतीश गौतम को समय समय पर करते आ रहे हैं। इसमें पार्वती शर्मा के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र आपको दिया गया है।
Twitter