होम्योपैथी दवा से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता
      06 January 2023

सुनील चावला
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, घिरोर। कस्बा में बुधवार को आयुष विभाग की ओर से होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों का चेकअप कर उनको उपचार दिया गया। वहीं कोरोना से बचाव को लोगों को 700 कोविड किट वितरित की गईं।

शिविर में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से कोविड किट का वितरण कराया जा रहा है। कोविड के मामलों को बढ़ते देख सरकार किट वितरण करा रही है जिससे लोगों का कोरोना से बचाव हो सके। कोविड किट में 4 प्रकार की दवाइयां हैं। मरीज को यह दवाइयां सुबह, दोपहर व शाम को लेनी हैं। कहा कि होम्योपैथी दवा लेने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। कोई भी व्यक्ति इसका सेवन कर सकता है। शिविर का शुभारंभ भाजपा नेत्री उर्मिला चौहान ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर डा. अरुण दीप सिंह, लक्ष्मी, प्रशांत चौहान, संदीप तिवारी, कवि सतीश मधुप, ओमवीर चौहान, श्याम किशोर, विकास जैन, संजू शाक्य, मुकेश, सुधीर, सुंदर मौजूद रहे।
Twitter