सुनिल चावला |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, किशनी। थाना परिसर, कार्यालय व मेस का निरीक्षण करने एसपी कमलेश कुमार दीक्षित बुधवार की शाम किशनी पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से बात की और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी कराई।
उन्होंने थाने का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। कहा कि थाने आने वाले फरियादियों की सुनवाई हर हाल में की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। अराजकतत्वों पर विशेष निगाह रखने के निर्देश भी पुलिसकर्मियों को दिए गए।
एसपी ने कहा कि क्रियाशील अपराधियों पर गुंडा एक्ट व निरोधात्मक कार्रवाई करें। अवैध शराब, शस्त्रत्त् बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। थाना परिसर में बैडमिंटन खेल रहे बच्चों के साथ उन्होंने बैडमिंटन खेला। पुलिस बल के साथ नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया।
एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कराई और आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ भोगांव विजय पाल सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसएसआई जैकब फर्नांडीज, चौकी इंचार्ज कुसमरा नीलकमल आदि मौजूद रहे। |
|
|