अजय पत्रकार |
स्वैच्छिक दुनिया। बीते दिनों 6 जनवरी को SGST सचल दल ने फजलगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा था सुपारी से भरा ट्रक
बिना बिल के पान मसाला कंपनी में ट्रक से जा रही थी सुपारी
ट्रक पकड़ने के दौरान सुपारी माफिया ने ट्रक छुड़ाने की नीयत से SGST सचल दल मोबाइल 4 पर सुपारी किया था हमला
असिस्टेंट कमिश्नर ने एक नामजद समेत छः आरोपियों पर बलवा, मारपीट,धमकी,सरकारी काम मे बाधा समेत कई धराओं में दर्ज कराया था मुकदमा
70 लाख रुपए की बताई जा रही थी सुपारी, शुक्ला नामक व्यक्ति बिना बिल के सुपारी के ट्रक पान मसाला कम्पनियों तक पहचाने का करता है काम
वही आज मंडी समिति ने भी SGST टीम को लिखा पत्र, मंडी समिति भी वसूलेगा जुर्माना
पान मसाला कम्पनियों में बिना बिल के सुपारी के ट्रक पहुँचा कर सुपारी माफिया राजस्व को लगा रहे लाखों का चूना
मंडी समिति के शुल्क की नही हुई भरपाई तो मंडी समिति को होगा लाखों का नुकसान |
|
|